Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad district circle rates increase by 10 to 20 percent

फरीदाबाद में कॉलोनियों से लेकर खेती की जमीन तक सब महंगी, सर्किल रेट में कितना इजाफा

हरियाणा सरकार ने सर्किल रेट की पुरानी प्रस्तावित सूची को लागू किया तो फरीदाबाद जिले में एक दिसंबर से जमीन के दाम बढ़ जाएंगे। कम से कम 10 फीसदी अधिक सर्किल रेट पर रजिस्ट्री करवानी होगी। इससे ऊपर 20 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए जा सकते हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा सरकार ने सर्किल रेट की पुरानी प्रस्तावित सूची को लागू किया तो फरीदाबाद जिले में एक दिसंबर से जमीन के दाम बढ़ जाएंगे। कम से कम 10 फीसदी अधिक सर्किल रेट पर रजिस्ट्री करवानी होगी। इससे ऊपर 20 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए जा सकते हैं। तहसीलों में सोमवार से नए सर्किल रेट पर रजिस्ट्री की तैयारी है, लेकिन शनिवार शाम तक जिला प्रशासन की वेबसाइट पर नए रेट की सूची अपलोड नहीं की गई।

गांव एत्मादपुर में 15 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाया गया है। यहां 15000 से बढ़ाकर 17250 प्रति वर्ग गज सर्किल रेट कर दिया। इसी प्रकार किडवाली में 20 लाख से बढ़ाकर 24 लाख प्रति एकड़ सर्किल रेट किया है, यह 20 फीसदी बढ़ोतरी है। खेड़ी में एक एकड़ का सर्किल रेट एक करोड़ 70 लाख से बढ़कर दो करोड़ से ज्यादा कर दिया है। टिकावली में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, यहां एकड़ का सर्किल रेट एक करोड़ 90 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ 28 लाख कर दिया है। ओल्ड फरीदाबाद में कमर्शियल सर्किल रेट 20 फीसदी बढ़ा है। यहां 60000 से बढ़ाकर सर्किल रेट 72000 कर दिया। हाउसिंग बोर्ड में 20 फीसदी रेट बढ़े हैं, यहां 4000 से बढ़ाकर 4800 वर्ग फुट सर्किल रेट कर दिया है। नहर पार कमर्शियल सर्किल रेट 20 फीसदी तक बढाया है, यहां 6500 से 7800 वर्ग फुट हो गया है। सेक्टर-30 में 20 फीसदी की बढ़ोतरी से रेट 26000 से बढ़कर 31200 प्रति वर्ग गज हो गया है।

खेती की जमीन महंगी

गांव अमीपुर में 20 फीसदी सर्किल रेट बढ़ा है। यहां प्रति एकड़ जमीन का सर्किल रेट एक करोड़ 50 लाख से बढ़ाकर सर्किल रेट एक करोड़ 80 लाखों रुपये किया है। फरीदपुर और नीमका में 4000 वर्ग फुट से बढ़ाकर सर्किल रेट 4800 कर दिया है। फज्जुपुर में एक एकड़ का सर्किल रेट एक करोड़ 80 लाख से बढ़ाकर दो करोड़ 16 लाख कर दिया है। यहां 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। सदपुरा में एक एकड़ का सर्किल रेट एक करोड़ से बढ़ाकर एक करोड़ 20 लाख कर दिया।

कॉलोनियों में भी जमीन के दाम बढ़े

आदर्श नगर में 10 फिसदी सर्किल रेट बढ़े हैं। यहां 25 हजार से बढ़ाकर प्रति वर्गगज 27 हजार 500 कर दिया है। सुभाष कॉलोनी में कमर्शियल साइट पर 20 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। यहां 30 हजार प्रति वर्ग गज का सर्किल रेट बढ़ाकर 36 हजार कर दिया गया है। अंबेडकर चौक से अग्रसेन चौक तक सर्किल रेट 40 हजार से बढ़ाकर 48 हजार कर दिए हैं।

यहां भी बढ़े सर्किल रेट

● गांव करनेरा में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यहां एक एकड़ की कीमत 75 लाख से बढ़कर 82 लाख हो गई।

● संजय कॉलोनी में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यहां 18000 से 20700 प्रति वर्ग गज सर्किल रेट हो गया।

● सेक्टर-22 में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यहां 25000 से बढ़ाकर 30000 प्रति वर्ग गज कर दिया।

● अलावलपुर में एक एकड़ जमीन का सर्किल रेट 60 लाख से बढ़ाकर 66 लाख कर दिया।

● खोरी जमालपुर में एक एकड़ का सर्किल रेट 65 लाख से बढ़ाकर 74 लाख रुपये कर दिया।

● मांगर में 75 लाख से बढ़ाकर 90 लाख रुपये प्रति एकड़ कर दिया

● डबुआ कॉलोनी में कमर्शियल रेट 42000 कर दी गई।

● बड़खल में 24000 से बढ़ाकर 28800 कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें