वर्ग में उपस्थित रहें छात्राएं : डीन
मुजफ्फरपुर में पीजी गृह विज्ञान विभाग में 2024-26 सत्र की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संगीता रानी ने की। उन्होंने छात्राओं को नियमित कक्षा करने के लिए...

मुजफ्फरपुर। पीजी गृह विज्ञान विभाग में सोमवार को सत्र 2024-26 की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन व विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता रानी ने की। उन्होंने छात्राओं को नियमित कक्षा करने के लिए कहा। प्रो. रेणु कुमारी ने छात्राओं को सिलेबस के बारे में बताया। प्रो. कुसुम कुमारी ने गृह विज्ञान के कार्यक्षेत्र के बारे में बताया। डॉ. विदिशा मिश्रा ने वस्त्र उद्योग में रोजगार के अवसर के बारे में बताया। डॉ. अंजलि चंद्रा ने छात्राओं को खाद्य प्रसंस्करण के रूप में छात्राओं को रोजगार के साधन के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता प्रियदर्शिनी ने किया। इस मौके पर प्रीति, कांति, रंजना, सीताराम, लाल मुनि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।