खुद को आईएएस बताकर सिटी मजिस्ट्रेट से मांगा डामकोठी में कमरा
- आईडी कार्ड दिखाने पर निकला प्रसार भारती का कर्मचारी खुद को आईएएस बताकर सिटी मजिस्ट्रेट से मांगा डामकोठी में कमरा खुद को आईएएस बताकर सिटी मजिस्ट्रेट

खुद को सीनियर आईएएस अफसर बताकर एक व्यक्ति ने सिटी मजिस्ट्रेट को डामकोठी में कमरा बुक कराने का आदेश दे दिया। आरोप है कि फर्जी अफसर ने शहर में घूमने के लिए एस्कॉर्ट भी मांगी। शक होने पर पूरा मामला पकड़ा गया। इसके बाद सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई के लिए डीएम से शिकायत की है। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के मुताबिक दो दिन पूर्व उन्हें एक फोन आई थी। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को सूचना प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ आईएएस के तौर पर तैनात होने की बात कही। उसने पहले तो डामकोठी में कमरा देने की डिमांड रखी। कमरा उपलब्ध नहीं होने पर उसने भेल के गेस्ट हाउस में इंतजाम करने की बात कही। अगले दिन फिर से उसने कॉल कर वीआईपी घाट पर व्यवस्था कराने और वहां जाने के लिए एस्कॉर्ट की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।