Chhattisgarh Bijapur 24 Naxalites surrendered today 14 holds total 28 lakh rupees bounty full details छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों का सरेंडर,14 पर था कुल 28 लाख का इनाम, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Bijapur 24 Naxalites surrendered today 14 holds total 28 lakh rupees bounty full details

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों का सरेंडर,14 पर था कुल 28 लाख का इनाम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 11 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अमानवीय माओवादी विचारधारा से निराशा, उग्रवादियों द्वारा स्थानीय आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार और प्रतिबंधित संगठन के भीतर बढ़ते मतभेदों का हवाला दिया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुर, पीटीआईMon, 28 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों का सरेंडर,14 पर था कुल 28 लाख का इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ी सफलता मिली है। आज कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है,जिसमें 14 के ऊपर कुल 28.50 लाख का इनाम था। यह आत्मसमर्पण 21 अप्रैल से तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर के पहाड़ों पर लगभग 24,000 सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के बीच हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 11 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा,"उन्होंने अमानवीय माओवादी विचारधारा से निराशा, उग्रवादियों द्वारा स्थानीय आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार और प्रतिबंधित संगठन के भीतर बढ़ते मतभेदों का हवाला दिया है।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा,"वे राज्य सरकार की 'नियद नेल्लानार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसका उद्देश्य सुरक्षा शिविरों के आसपास के दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को सुगम बनाना है।" उन्होंने कहा,"आत्मसमर्पण करने वाले कैडर माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन,प्रतापपुर क्षेत्र समिति और पश्चिमी बस्तर डिवीजन के विभिन्न संरचनाओं से हैं।

इनमें भैरमगढ़ क्षेत्र समिति के सदस्य सुदरू हेमला (33) और प्रतापपुर क्षेत्र समिति की सदस्य कमली मोड़ियाम उर्फ उर्मिला (36) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।" एसपी ने आगे बताया कि जयमोती पुनेम (24) पर 3 लाख रुपये और मंगू पुनेम (21) पर 50,000 रुपये का इनाम था। यादव ने जानकारी दी,"शमनाथ कुंजाम (40), चैतू कुरसम (30), बुच्ची माडवी उर्फ रोशनी (25), सुखमती उरसा (28) और सोमली हेमला (45) पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था, जबकि बुज्जी पदम (20), सुक्को पुनेम (28), हिडमे वेको (22), सोनी कोरसा (30) और लच्छा ताती (25) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।"

उन्होंने कहा कि इस आत्मसमर्पण के साथ जिले में अब तक 203 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं,जबकि 90 मारे गए हैं और 213 गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी गई और सरकार की नीति के अनुसार उनका आगे पुनर्वास किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, 2024 में बस्तर क्षेत्र, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं,में कुल 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।