eid namaz on road in delhi aimim reaction यह संभल-मेरठ नहीं दिल्ली है, सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज: AIMIM, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़eid namaz on road in delhi aimim reaction

यह संभल-मेरठ नहीं दिल्ली है, सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज: AIMIM

ईद की नमाज को लेकर एक बार फिर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली में भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से 'सड़क पर नमाज' के खिलाफ की गई बयानबाजी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कूद पड़ी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
यह संभल-मेरठ नहीं दिल्ली है, सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज: AIMIM

ईद की नमाज को लेकर एक बार फिर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली में भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से 'सड़क पर नमाज' के खिलाफ की गई बयानबाजी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कूद पड़ी है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि यह संभल या मेरठ नहीं बल्कि सबकी दिल्ली है और यदि मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़क पर भी नमाज होगी। उन्होंने इसके लिए कांवड़ यात्रा की भी दलील दी है।

शोएब ने एक्स पर लिखा, 'भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली। यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी। ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी।'

ये भी पढ़ें:काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ें मुसलमान, वक्फ बिल के खिलाफ पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील

सड़क पर नमाज से लोगों को होने वाली परेशानी की दलीलों के काट में जमई ने कांवड़ यात्रा का जिक्र किया और कहा, 'कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी किया जा सकता है। व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।'

शकूरबस्ती से भाजपा के विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पर रोक लगाने की मांग की है। ईद से पहले लिखे गए इस लेटर में कहा गया है कि शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होता है और आम जनता को असुविधा होती है। भाजपा के एक अन्य विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी ऐसी ही बातें कही हैं।