Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly election 2025 full candidates list aap bjp congress

Delhi Candidates Full List: दिल्ली में 70 सीटों पर AAP और CONG ने किसे कहां से उतारा; BJP के 68 तो JDU व LJP को 1-1 सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली में इस बार भी एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सबसे पहले दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर इस सियासी लड़ाई में शुरुआती बढ़त जरूर बना ली। वहीं कांग्रेस ने भी छह लिस्टें जारी कर अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने अब तक 70 में से 68 उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी की हैं और एक-एक सीट पर एनडीए गठबंधन की साथी जेडीयू और एलजेपी राम विलास ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। अब सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी रह गया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है।

दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हुई थी। बता दें कि, 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में 2020 में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम इस प्रकार हैंः-

अधिसूचना - 10 जनवरी (शुक्रवार)

नामांकन की अंतिम तिथि - 17 जनवरी (शुक्रवार)

नामांकन पत्रों की जांच - 18 जनवरी (शनिवार)

नामांकन पत्रों की वापसी - 20 जनवरी (सोमवार)

मतदान - 05 फरवरी (बुधवार)

मतगणना - 08 फरवरी (शनिवार)

AAP-CONGRESS उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा सीट संख्यासीट का नामAAPBJPCONGRESS
1नरेलाशरद चौहानराज करण खत्रीश्रीमती अरुणा कुमारी
2बुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमार (JDU)मंगेश त्यागी 
3तिमारपुरसुरेंद्र पाल सिंह बिट्टूसूर्य प्रकाश खत्रीलोकेंद्र चौधरी
4आदर्श नगरमुकेश गोयलराजकुमार भाटियाशिवांक सिंघल 
5बादलीअजेश यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादव
6रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा
7बवाना (SC)जय भगवानरविंद्र कुमार (इंद्रराज)सुरेंद्र कुमार
8मुंडकाजसबीर कालरागजेंद्र दराल धर्मपाल लाकड़ा
9किराड़ी अनिल झा बजरंग शुक्लाराजेश गुप्ता
10सुल्तानपुर माजरा (SC)मुकेश कुमार अहलावतकर्म सिंह कर्मा जय किशन
11नांगलोई जाट रघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरी 
12मंगोलपुरी (SC)राकेश जाटव धर्मरक्षकराजकुमार चौहानहनुमान चौहान
13रोहिणीप्रदीप मित्तल विजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्ता
14शालीमार बागवंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
15शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंह सतीश लूथरा
16त्रिनगरप्रीति तोमरतिलक राम गुप्तासतेंद्र शर्मा
17वजीरपुरराजेश गुप्ताश्रीमती पूनम शर्माश्रीमती रागिनी नायक
18मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंह
19सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
20चांदनी चौकपुनरदीप सिंह साहनीसतीश जैनमुदित अग्रवाल
21मटिया महल शोएब इकबाल श्रीमती दीप्ति इंदौराअसीम अहमद खान
22बल्ली मारानइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन यूसुफ
23करोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धनक
24पटेल नगर (SC)परवेश रतनराजकुमार आनंदश्रीमती कृष्णा तीरथ 
25मोती नगरशिव चरण गोयलहरीश खुरानाराजेंद्र नामधारी 
26मादीपुर (SC)राखी बिडलाउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवार
27राजौरी गार्डनधनवती चंदेलासरदार मनजिंदर सिंह सिरसाधर्मपाल चंदेला
28हरि नगरसुरिंदर सेतियाश्याम शर्माप्रेम शर्मा
29तिलक नगरजरनैल सिंह श्वेता सैनीपी.एस. बावा
30जनकपुरीप्रवीण कुमारआशीष सूदश्रीमती हरबानी कौर
31विकासपुरीमहेंद्र यादवपंकज कुमार सिंहएडवोकेट जीतेंद्र सोलंकी
32उत्तम नगर पोश बालियान (पूजा नरेश बालियान)पवन शर्मामुकेश शर्मा 
33द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री 
34मटियालासुमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुविंदर शौकीन
35नजफगढ़ तरुण यादव  श्रीमती नीलम पहलवानसुषमा यादव
36बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावत
37पालमजोगिंदर सोलंकीकुलदीप सोलंकीमांगे राम
38दिल्ली कैंटविरेंद्र सिंह कादियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्यु
39राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठक उमंग बजाजविनीत यादव
40नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्मासंदीप दीक्षित 
41जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहाद सूरी
42कस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्त 
43मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
44आरके पुरमप्रमिला टोकस अनील शर्माविशेष टोकस 
45महरौली महेंदर चौधरीगजेंद्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंह 
46छतरपुर ब्रह्म सिंह तवरकरतार सिंह तंवरराजेंद्र तंवर
47देवली (SC)प्रेम कुमार चौहानदीपक तंवर (LJP)राजेश चौहान
48अंबेडकर नगर (SC)अजय दत्तखुशीराम चुनारजय प्रकाश 
49संगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरी
50ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजश्रीमती शिखा रायगर्वित सिंघवी 
51कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबा
52तुगलकाबादसहीराम रोहताश बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ी
53बदरपुर राम सिंह नेताजीनारायण दत्त शर्माअर्जुन भड़ाना
54ओखला अमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरिबा खान
55त्रिलोकपुरी (SC)अंजना पारचारविकांत उज्जैनअमरदीप 
56कोंडली (SC)कुलदीप कुमारश्रीमती प्रियंका गौतमअक्षय कुमार
57पटपड़गंजअवध ओझा रविंद्र सिंह नेगीचौधरी अनिल कुमार
58लक्ष्मी नगर बीबी त्यागीअभय वर्मासुमित शर्मा 
59विश्वास नगर दीपक सिंगला ओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरी
60कृष्णा नगर विकास बग्गाअनिल गोयलगुरुचरण सिंह राजू
61गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)सरदार अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ा
62शाहदराजितेंद्र सिंह शंटीसंजय गोयलजगत सिंंह
63सीमापुरी (SC)वीर सिंह धींगानकुमारी रिंकूराजेश लिलोठिया
64रोहतास नगर सरिता सिंहजितेंद्र महाजनश्रीमती सुरेशवती चौहान
65सीलमपुर चौधरी जुबैर अहमद अनिल गौडअब्दुल रहमान
66घोंडा गौरव शर्मा अजय महावरभीष्म शर्मा 
67बाबरपुर गोपाल रायअनिल वशिष्ठ हाजी मोहम्मद इशराक खान
68गोकलपुर (SC)सुरेंद्र कुमारप्रवीण निमेषईश्वर बागड़ी 
69मुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंंह बिष्टअली मेंहदी 
70करावल नगर मनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पी.के. मिश्रा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्व बस मार्शल भी 'जनहित दल' पार्टी के बैनर तले दिल्ली के सियासी समर में कूद गए हैं। दिल्ली डेमोक्रेटिक एलायंस की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए छह प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। दिल्ली डेमोक्रेटिक एलायंस में जनता पार्टी के साथ जनहित दल और दिल्ली जनता पार्टी शामिल हैं। पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आदित्य राय, बुराड़ी विधानसभा सीट से अनिल कुमार, तिमारपुर विधानसभा सीट से राकेश रंजन श्रीवास्तव, मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ललित भाटी, मुंडका विधानसभा सीट से प्रवीण कुमार लकड़ा और नरेला विधानसभा सीट से श्रीमती श्यामो देवी को उम्मीदवार बनाया है। इनमें तिमारपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राकेश रंजन श्रीवास्तव को छोड़कर अन्य 5 पूर्व बस मार्शल हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में युवा तय करेंगे किसके सिर सजेगा ताज, 7 लाख से ज्यादा बढ़े वोटर

दिल्ली चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी कूदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी, अजीत पवार गुट) ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को उम्मीदवार बनाया गया है। छतरपुर से नरेंद्र तंवर, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को दिया टिकट

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली दंगे 2020 के दो आरोपियों 'आप' के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट और शफा-उर-रहमान खान को ओखला सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जामिया एलुमनाई एसोसिएशन (एएजेएमआई) के अध्यक्ष शफा-उर-रहमान खान और ताहिर हुसैन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के पीछे बड़ी साजिश के मास्टरमाइंड होने का आरोप है और दोनों फिलहाल कड़े गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम (यूएपीए) कानून के तहत जेल में बंद हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रामदास अठावले की पार्टी अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में कूद गई है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। पार्टी ने दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा (SC) सीट से लक्ष्मी, कोंडली (SC) सीट से आशा कांबले, तिमारपुर सीट से दीपक चावला, पालम सीट से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली सीट से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज सीट से रंजीत, लक्ष्मी नगर सीट से विजय पाल सिंह, नरेला सीट से कन्हैया, संगम विहार सीट से तजेंदर सिंह, सदर बाजार सीट से मनीषा, मालवीय नगर सीट से राम नरेश निषाद, तुगलकाबाद सीट से मंजूर अली, बदरपुर सीट से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक सीट से सचिन गुप्ता और मटिया महल सीट से मनोज कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है।

BSP ने 69 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दिल्ली चुनाव में 70 में से 69 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। बसपा ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। दिल्ली के आदर्श नगर सीट से मोहम्मद अब्दुल जब्बार को उम्मीदवार बनाया है। रिठाला सीट से मोहम्मद नियाज खान को टिकट दिया है। नरेला से विरेंद्र खत्री, बुराड़ी से गंगाराम, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल जाटव, बादली से रविंद्र कुमार, बवाना से हीरालाल, मुंडका से सुमनलता सेहरावत, किराड़ी से जुगवीर सिंह, सुल्तानपुर माजरा से कुलवंत राणा, नांगलोई से मुकेश, मंगोलपुरी से मुकेश गौतम, रोहिणी से हरशद चड्ढा, शालीमार बाग से श्याम कुमार शर्मा, शकूरबस्ती से विजय कुमार, त्रिनगर से डॉ. पवन कुमार गर्ग, वजीरपुर से हीरालाल, मॉडल टाउन से चुन्नीलाल और सदर बाजार से शैल कुमारी का नाम घोषित किया गया है। बसपा ने वर्ष 2008, 2013, 2015 और 2020 में भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें से 2008 और 2015 में सभी 70 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे। 2013 में 69 और 2020 में 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

गौरतलब है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी। वहीं, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा को वर्ष 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

बता दें कि, भाजपा दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर है। वर्ष 2015 से दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर सत्ता में काबिज है। भाजपा ने 2015 के विधानसभा चुनावों में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ा था, लेकिन तब पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनावों में किसी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव लड़ा था, लेकिन पिछली बार की तरह यह दांव भी नाकाम साबित हुआ।

दिल्ली में 2013 पहली बार बनी थी ‘आप’ सरकार

देश की राजधानी दिल्ली के चुनावी इतिहास में 28 दिसंबर 2013 की तारीख एक बड़े सियासी उलटफेर के साथ दर्ज है। इसी दिन आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस की मदद से दिल्ली में पहली बार सरकार बनाई थी। भाषा के अनुसार, अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन छोड़कर राजनीति में आए केजरीवाल के नेतृत्व में 2013 में चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई और 28 सीट जीतकर सारे राजनीतिक विश्लेषकों के अनुमानों को गलत साबित कर दिया। इस चुनाव में 8 सीट जीतने वाली कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देकर उसकी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें