Hindi Newsएनसीआर न्यूज़youth will decide who will be crowned in Delhi assembly election voters increased by more than 7 lakhs

दिल्ली विधानसभा चुनाव में युवा तय करेंगे किसके सिर सजेगा ताज, राजधानी में 7 लाख से ज्यादा बढ़े वोटर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार युवा तय करेंगे कि ताज किसके सिर सजेगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई। इसमें करीब 45 फीसदी युवा मतदाता हैं, जो 18 से 39 आयु वर्ग के हैं। दिल्ली में लगभग 1.55 करोड़ मतदाता हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। बृजेश सिंहTue, 7 Jan 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार युवा तय करेंगे कि ताज किसके सिर सजेगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई। इसमें करीब 45 फीसदी युवा मतदाता हैं, जो 18 से 39 आयु वर्ग के हैं। दिल्ली में लगभग 1.55 करोड़ मतदाता हैं। पिछले पांच वर्ष में सात लाख से अधिक मतदाता बढ़े हैं।

दो लाख से अधिक वोटर पहली बार मतदान करेंगे : चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार पहली बार मतदान करने वाले 18-19 वर्ष के मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। 21-30 साल की उम्र वाले 26 लाख से अधिक मतदाता हैं। मतदाता सूची में सबसे अधिक संख्या युवा मतदाताओं की है, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। इन मतदाताओं की कुल संख्या 69.73 लाख है। वहीं, 40 से 59 आयु वर्ग के करीब 39 प्रतिशत मतदाता हैं।

16 फीसदी बुजुर्ग मतदाता : दिल्ली में युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग मतदाताओं की भी चुनाव में अहम भागीदारी रहेगी। राजनीतिक दल भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बुजुर्गों को लेकर अलग-अलग घोषणाएं की जा रही हैं। मतदाता सूची में 24.44 लाख मतदाताओं की उम्र 60 साल से अधिक है, यह संख्या राजधानी के कुल मतदाताओं की 15.74 फीसदी है। इसमें भी 80 साल से अधिक उम्र वाले कुल 2.77 लाख मतदाता हैं।

delhi voters

पांच लाख आवेदन लंबित : राज्य में मतदाताओं की अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद 5.10 लाख से अधिक आवेदन लंबित हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, 16 दिसंबर को आवेदन की खिड़की बंद होने के बाद कुल 5.1 लाख आवेदन मिले। यह आवेदन पिछले 20 दिनों में मिले हैं। अभी इन आवेदनों की जांच हो रही है। इसके बाद नई मतदाता सूची जारी होगी।

आयोग की ओर से जारी समरी रिविजन के बाद इतनी बड़ी संख्या में आए आवेदन के पीछे बीते दिनों सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की घोषणाएं बताई जा रही हैं, जिसमें आर्थिक मदद जैसी योजनाएं शामिल हैं। उसके लिए मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है।

दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.55 करोड़ से अधिक कुल वोटर

आयु वर्गमतदाता
18-19 साल2,08,302
20-29 साल25,89,780
30-39 साल41,74,823
40-49 साल36,44,639
50-59 साल24,62,994
60-69 साल13,77,909
70-79 साल7,89,190
80 साल से ऊपर2,77,221
पुरुष मतदाता83,49,645 
महिला मतदाता 71,73,952 
थर्ड जेंडर मतदाता1261
सर्विस मतदाता 12,799
पीडब्यूडी (दिव्यांग) मतदाता79,436
विकासपुरी- सबसे अधिक मतदाता4,62,184
दिल्ली कैंट- सबसे कम मतदाता78,8,93
कुल मतदाता1,55,24,858

राजधानी दिल्ली में मतदाता सूची पर छिड़े सियासी घमासान के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को वोटरों की अंतिम सूची जारी कर दी। विधानसभा के आगामी चुनाव में 1,55,24,858 मतदाता मतदान पंजीकृत हैं। इसमें 2020 के मुकाबले करीब सात लाख से ज्यादा मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।

पुरुष मतदाता ज्यादा : निर्वाचन आयोग के अुनसार, दिल्ली में इस बार 83.49 लाख पुरुष और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में 1,47,86,882 मतदाता थे। दिल्ली में 2.08 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। मतदाता सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं।

20 अगस्त से चला अभियान : निर्वाचन आयोग की ओर से बीते साल 20 अगस्त से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था। अक्टूबर 2024 में निर्वाचन आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी। इस सूची के मुताबिक, दिल्ली में 1,53,57,529 मतदाता थे। इस ड्राफ्ट मतदाता सूची को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों को निशुल्क उपलब्ध कराकर निर्वाचन आयोग ने लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे।

दो लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में 2.08 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। वहीं, सात माह में राजधानी में 3.22 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।

एक माह में तीन लाख से ज्यादा आवेदन आए

आयोग के मुताबिक, अक्टूबर से दिसंबर तक इस अभियान के दौरान 3,08,942 लोगों ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन किए, वहीं 1,41,613 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए।

धोखाधड़ी में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस दौरान लोगों ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर खुद को दिल्ली का निवासी बताया। आयोग ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ऐसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम

ऑनलाइन- मतदाता सूची में चेक करने के लिए आप को www. electora lsearch.eci.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है। आप को अपना जिला, विधानसभा सीट को सेलेक्ट करना होगा।

मोबाइल ऐप- चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नाम से मोबाइल ऐप बनाया है। उस ऐप पर भी पंजीकरण कराकर अपना नाम चेक कर सकते है। उसके लिए सबसे पहले आप को अपना राज्य, जिला और विधानसभा सेलेक्ट करके अपना नाम मतदाता सूची में जा सकते है।

हेल्पलाइन नंबर- अगर आप ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना नाम चेक नहींकर पा रहे है तो दूसरा सबसे आसान तरीका है अब चुनाव की हेल्पलाइन नंबर 1950 पर काल करके भी पता कर सकते है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें