Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress releases the third list of 16 candidates for Delhi Assembly Elections 2025

कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम; पटेल नगर से कृष्णा तीरथ

  • कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कुल 16 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कुल 16 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई। पार्टी ने पटेल नगर से पार्टी ने अपनी वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने AAP छोड़कर आए तीन नेताओं को टिकट दिया है, खास बात यह है कि इनमें से दो नेता तो आज ही पार्टी में आए थे। इसके साथ ही पार्टी ने गोकलपुर सीट से घोषित अपने प्रत्याशी को भी बदल दिया है।

इस लिस्ट में पार्टी ने मुंडका सीट से धरम पाल लाकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन सीट से कुंवर करण सिंह, हरी नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से श्रीमती हरबानी कौर, विकासपुरी से एडवोकेट जितेन्दर सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगेराम, आरकेपुरम से विशेष टोकस, ओखला से कु. अरिबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोरा, शाहदरा से जगत सिंह और घोंडा से भीष्म शर्मा को टिकट दिया है।

एक सीट पर बदला प्रत्याशी

पिछली लिस्ट में पार्टी ने गोकलपुर (SC) सीट से प्रमोद कुमार जयंत को टिकट दिया था, लेकिन मंगलवार को पार्टी ने जयंत से टिकट वापस लेकर इस विधानसभा सीट से ईश्वर बागरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

दिन में पार्टी में आए, कुछ घंटों बाद मिला टिकट

पार्टी ने मुंडका सीट से धरम पाल लाकड़ा और किरारी सीट से राजेश गुप्ता को टिकट दिया है, खास बात यह है कि ये दोनों ही नेता टिकट मिलने से कुछ घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनमें से लाकड़ा तो मुंडका सीट से AAP विधायक हैं, वहीं गुप्ता वार्ड 39 से AAP पार्षद हैं। दोनों ने मंगलवार को दिन में ही कांग्रेस की सदस्यता ली, और कुछ ही घंटों बाद पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी भी बना दिया।

एक दिन पहले ही पार्टी में आए, मिला टिकट

इसके अलावा पार्टी ने विकासपुरी से एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी को कैंडिडेट बनाया है। वे एक दिन पहले ही यानी 13 जनवरी को ही पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने भी AAP छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।

तीन महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

इसके अलावा मंगलवार को जारी लिस्ट में पार्टी ने कुल 3 महिलाओं को टिकट दिया है। इस दौरान पटेल नगर (SC) से कृष्णा तीरथ, जनकपुरी से हरबानी कौर और ओखला सीट से कु. अरिबा खान को उम्मीदवार बनाया है।

अबतक घोषित किए 63 प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी अलग-अलग सूचियों में अबतक कुल 63 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 12 दिसंबर को जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। वहीं 24 दिसंबर को जारी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। वहीं 3 जनवरी को पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया था। अब मंगलवार को उसने 15 और प्रत्याशियों के नाम बताए हैं। इस तरह पार्टी अबतक कुल 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:मैं दिल्ली का बेटा, केजरीवाल दामाद; प्रवेश वर्मा का तंज- दहेज में लिया शीशमहल
ये भी पढ़ें:हो सकता है मुझे बना दें; दिल्ली में बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:केजरीवाल का खेल खराब करेगी कांग्रेस! राहुल गांधी के आते ही चली एक महीन चाल
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई उनके घर 24 वोट; बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली, VIDEO पोस्ट कर राहुल ने किया दूसरा वार
अगला लेखऐप पर पढ़ें