Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़दिल्ली विधानसभा चुनावye hai Kejriwal ki peris vali delhi rahul gandhi attack on aap supremo with video post

ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली, VIDEO पोस्ट कर राहुल ने किया दूसरा वार

राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुट गए हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर लगातार दूसरे दिन हमला बोला है। एक वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर लगातार दूसरे दिन जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली! सनद रहे एक दिन पहले भी राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जोरदार प्रहार किया था।

एक दिन पहले भी बोला था हमला

एक दिन पहले सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में अपनी पहली चुनावी जनसभा में अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि AAP संयोजक भी पीएम मोदी की तरह झूठे वादे करते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी। उन्होंने यह वादा भी किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर राष्ट्रीय राजधानी में जाति जनगणना कराई जाएगी।

केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। केजरीवाल जी मोदी जी की तरह ही लंबे-लंबे भाषण करेंगे लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस (इसे पूरा) करेगी। केजरीवाल जी सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की जबकि मेरी... राहुल के हमलों पर केजरीवाल का पलटवार
ये भी पढ़ें:केजरीवाल से पूछिए क्या साथ हैं? दिल्ली चुनाव में राहुल का ‘जाति-आरक्षण’ कार्ड

फिर केजरीवाल ने किया था पलटवार

इसके बाद राहुल के हमलों पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। फिर केजरीवाल के पोस्ट पर भाजपा के अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि देश की चिंता बाद में करना, अभी नई दिल्ली की सीट बचा लो। फिर केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दिल्ली चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच जुगलबंदी को उजागर कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें