aap appoints ankush narang as delhi mcd leader of opposition know all about him दिल्ली एमसीडी में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? AAP ने इस पार्षद के नाम पर लगाई मुहर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaap appoints ankush narang as delhi mcd leader of opposition know all about him

दिल्ली एमसीडी में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? AAP ने इस पार्षद के नाम पर लगाई मुहर

दिल्ली नगर निगम में अब भारतीय जनता पार्टी की बादशाहत है। यूं कहिए कि दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन सरकार है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने नेता का नाम फाइनल कर दिया है। आप ने अंकुश नारंग के नाम का ऐलान इस पद के लिए किया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 29 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एमसीडी में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? AAP ने इस पार्षद के नाम पर लगाई मुहर

दिल्ली नगर निगम में अब भारतीय जनता पार्टी की बादशाहत है। यूं कहिए कि दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन सरकार है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने नेता का नाम फाइनल कर दिया है। आप ने अंकुश नारंग के नाम का ऐलान इस पद के लिए किया है। अंकुश नारंग वार्ड 87,रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। पार्टी ने इसकी सूचना अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है।

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि यह सूचित करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि अंकुश नारंग,वार्ड नंबर 87(रणजीत नगर) के नगर पार्षद को दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया है। यह पत्र सौरभ भारद्वाज ने भेजा है। अंकुश नारंग ने भी अपने एक्स हैंडल से इसे रिपोस्ट किया है।

अंकुश नारंग वार्ड नंबर 87(रणजीत नगर) के नगर पार्षद होने के अलावा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव,मुंबई प्रभारी,झारखंड,जम्मू और कश्मीर के सह प्रभारी के पद पर भी हैं। इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत हुई। राजा इकबाल सिंह को मेयर घोषित किया गया है। कांग्रेस को मात्र 8 सीटें मिली थीं।