गन्ने के खेत में दवा डालने दौरान युवक की मौत
Meerut News - मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कोल में 23 वर्षीय किसान हिमांशु त्यागी की जहरीली दवा के कारण मौत हो गई। वह खेत में कीटनाशक डालते समय बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कोल में सोमवार को गन्ने के खेत में दवाई डालने के दौरान 23 वर्षीय किसान हिमांशु त्यागी जहरीली दवा की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक खरखौदा के गांव कोल निवासी हिमांशु त्यागी पुत्र पुनीत त्यागी सोमवार को अपने नौकर के साथ गन्ने के खेत में दवाई डालने गया था। वह सोमवार को यूरिया खाद में कीटनाशक दवाई मिलाकर डालने लगा। नौकर पास के खेत में खरपतवार की सफाई करने लगा। काफी समय बीतने के बाद हिमांशु खेत से बाहर नहीं निकला तो नौकर ने मौके पर जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में मिला।
उसने इसकी सूचना पास में काम कर रहे अन्य किसानों को दी। ग्रामीणों ने हिमांशु को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी। युवक बीटेक की पढ़ाई करने के बाद खेती कर रहा था। उधर , खरखौदा थाना प्रभारी धीरज सिंह का कहना हैं कि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। देर शाम गांव में अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।