Hindi Newsदेश न्यूज़unemployed man dies after friends dare him to sit on box of firecrackers

पटाखों के ऊपर बैठ गया तो ऑटोरिक्शा देंगे... दोस्तों की शर्त मान बैठा बेरोजगार युवक, दर्दनाक मौत

  • बेंगलुरु में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की पटाखों के डिब्बे के ऊपर बैठने के बाद हुए धमाके में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को दोस्तों ने चैलेंज दिया कि अगर वो ऐसा कर देता है तो वे उसे ऑटोरिक्शा देंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुMon, 4 Nov 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली की रात दोस्तों के बीच ऐसी शर्त लगी कि युव ने अपनी जान गंवा दी। बेंगलुरु में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की पटाखों के डिब्बे के ऊपर बैठने के बाद हुए धमाके में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित के साथ उसके दोस्तों ने शर्त रखी थी कि अगर वह पटाखों के डिब्बों के ऊपर बैठ जाए तो वह उसे ऑटोरिक्शा खरीदकर देंगे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय शबरीश के रूप में हुई है। शबरीश और उसके दोस्तों के साथ बीते 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहे थे और कथित तौर पर नशे में थे। शबरीश के दोस्तों ने उसे पटाखों के डिब्बे पर बैठने का चैलेंज दिया। उससे कहा कि अगर वह इस शर्त को जीत जाता है तो उसे ईनाम के तौर पर वे ऑटोरिक्शा खरीदकर देंगे।

बेरोजगार शबरीश ने इस चुनौती को स्वीकार किया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में शबरीश के दोस्त पटाखों के डिब्बे में आग लगाने के बाद वहां से हटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बॉक्स में विस्फोट हुआ और शबरीश ज़मीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान उसके दोस्त उसे घेर लेते हैं। वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है और उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए।

हालाँकि, शबरीश बच नहीं सका और 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शबरीश की मौत के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया। डीसीपी साउथ लोकेश के अनुसार, शबरीश बेरोजगार था और उसने अपने दोस्तों द्वारा दिए गए वादे के अनुसार ऑटोरिक्शा की पेशकश मान गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें