tamilnadu cm stalin statement over hindi on his birthday trend on social media अपने जन्मदिन पर हिंदी भाषा को लेकर स्टालिन फिर बोले, सोशल मीडिया पर ट्रेंड, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newstamilnadu cm stalin statement over hindi on his birthday trend on social media

अपने जन्मदिन पर हिंदी भाषा को लेकर स्टालिन फिर बोले, सोशल मीडिया पर ट्रेंड

  • तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने 1 मार्च को अपना 72 वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्यवासियों को ऐसा संदेश दिया, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है।

Gaurav Kala पीटीआई, चेन्नईSat, 1 March 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
अपने जन्मदिन पर हिंदी भाषा को लेकर स्टालिन फिर बोले, सोशल मीडिया पर ट्रेंड

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने 1 मार्च को अपना 72वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की स्वायत्तता, दो-भाषा नीति और हिंदी थोपने के विरोध को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अपने जन्मदिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, हिंदी थोपने का विरोध ही मेरा संदेश है। उनका बयान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। स्टालिन ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और पार्टी कैडर को "एक लक्ष्य" की शपथ दिलाई, जिसमें तमिलनाडु के हितों की रक्षा करने और हिंदी थोपने के हर प्रयास का हमेशा विरोध करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने नारा दिया – "तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा"।

चेन्नई स्थित डीएमके मुख्यालय "अन्ना अरिवालयम" में जन्मदिन के अवसर पर उत्सव जैसा माहौल देखा गया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने नेता को शुभकामनाएं देने पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी स्टालिन के समर्थन में "द्रविड़ नायक" जैसे संदेश ट्रेंड करने लगे।

तमिल भाषा और राज्य अधिकारों की रक्षा का संकल्प

स्टालिन ने अपने जन्मदिन संदेश में कहा कि वे तमिल भाषा और तमिलनाडु के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि हिंदी थोपने के विरोध में उनका रुख उतना ही मजबूत है, जितना 1971 में डीएमके सम्मेलन के दौरान था, जब वे केवल 18 वर्ष के थे और इस मुद्दे पर मुखर होकर विरोध कर चुके थे।

ये भी पढ़ें:हिंदी ने उत्तर की 25 भाषाएं खत्म कीं, तमिलनाडु में ऐसा नहीं होने देंगे: स्टालिन

प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल रवि और कांग्रेस नेताओं ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आर. एन. रवि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने स्टालिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने 'X' (ट्विटर) पर पोस्ट किया –

"तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम. के. स्टालिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें लंबी और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।" राज्यपाल आर. एन. रवि, जो स्टालिन के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति सहित कई मुद्दों पर मतभेद रखते रहे हैं, ने भी उन्हें तमिल भाषा में शुभकामनाएं दीं और तमिल में ही अपना संदेश हस्ताक्षरित किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टालिन को "भाई" कहकर संबोधित करते हुए लिखा – "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम. के. स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम भारत की समृद्ध विविधता, संघीय ढांचे और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता में एक साथ खड़े हैं।"

पार्टी संस्थापकों को श्रद्धांजलि

डीएमके की परंपरा के अनुसार, स्टालिन ने पार्टी के संस्थापक सी. एन. अन्नादुरई और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की समाधियों पर मरिना समुद्र तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अन्नादुरई के सिद्धांतों का पालन करते हुए, हिंदी थोपने का विरोध जारी रखेंगे। स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन, वरिष्ठ नेता टीआर बालू, ए राजा, राज्य मंत्री और पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी हिंदी विरोध की शपथ ली।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।