Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court mooting live streaming of all matters from all benches beta version of app being tested CJI Chandrachud

जाते-जाते CJI चंद्रचूड़ की बड़ी सौगात, सुप्रीम कोर्ट में अब सभी मामलों का सभी पीठ से होगा सीधा प्रसारण

2022 से ही संविधान पीठ के तहत होने वाले मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। 27 सितंबर 2022 में जब पहली बार सुप्रीम कोर्ट की तीन संविधान पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी, तब 8 लाख से ज्यादा लोगों ने उसे देखा था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Oct 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

एक अहम कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण (Live Streaming) करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अदालत की सभी बेंचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की सुविधा देने वाला एक ऐप परीक्षण के अंतिम चरण में है। इससे पहले यानी अब तक सिर्फ संविधान पीठ के समक्ष मामलों की सुनवाई का ही सीधा प्रसारण होता था लेकिन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर इसे सभी बेंच तक विस्तारित करने का फैसला किया गया है। यह पहला मौका है जब दिन-प्रतिदिन की सुनवाई का नियमित सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है।

बता दें कि कोविड महामारी के बाद 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के तहत होने वाले मामलों की सुनवाई की यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की पहली बार व्यवस्था की थी, जो अबतक जारी है और उसे अब सभी अदालतों तक विस्तारित किया जा रहा है। 27 सितंबर 2022 में जब पहली बार सुप्रीम कोर्ट की तीन संविधान पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी, तब 8 लाख से ज्यादा लोगों ने उसे देखा था।

तब सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि यह कदम दूर-दराज के लोगों की बाधाओं को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा और देश के हर कोने से नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखने का अवसर मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें:एक दिन में हम जितने केस सुनते हैं, US सुप्रीम कोर्ट लगा देता है एक साल: CJI बोले
ये भी पढ़ें:सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को SC से राहत, 'लड़कियों को जबरन' रखने का मामला खारिज
ये भी पढ़ें:बाल विवाह अधिनियम सभी पर्सनल लॉ पर लागू, जीवनसाथी चुनना अधिकार: सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़ें:गुरमीत राम रहीम को बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा ट्रायल; SC ने हटाई रोक

दरअसल, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल कर न सिर्फ केसों के आवंटन में प्रगति और पारदर्शी व्यवस्था लाने की कोशिश की है बल्कि त्वरित सुनवाई की व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव लाया है। वह अगले महीने 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह अब जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। उन्होंने इस बाबत अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें