Hindi Newsदेश न्यूज़why chandrasekhar rao poaching mva leaders sharad pawar and sanjay raut fire - India Hindi News

एकता वाली मीटिंग के दिन बेटे की शाह से मुलाकात, अब MVA तोड़ रहे केसीआर; भड़की शिवसेना

एक समय में विपक्षी एकता के लिए बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक कोशिश करने वाले केसीआर ने 23 तारीख को पटना में हुई मीटिंग के दिन ही बेटे केटीआर को होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलने दिल्ली भेज दिया था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबई हैदराबादTue, 27 June 2023 04:00 AM
share Share

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पिछले दिनों विपक्षी एकता के लिए कोशिश की थी और उसका चेहरा बनने के मकसद से ही शायद अपनी पार्टी का नाम टीआरएस से बदलकर बीआरएस यानी भारत राष्ट्र समिति कर दिया था। लेकिन अब उनकी चाल बदली नजर आ रही है। एक समय में विपक्षी एकता के लिए बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक कोशिश करने वाले केसीआर ने 23 तारीख को पटना में हुई मीटिंग के दिन ही बेटे केटीआर को अमित शाह से मिलने दिल्ली भेज दिया था। इस मीटिंग में क्या बात हुई, इससे ज्यादा चर्चा बैठक की टाइमिंग को लेकर थी। 

केसीआर के इस रवैये को विपक्षी एकता के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इस बीच केसीआर ने महाराष्ट्र में विपक्ष को झटका दिया है। वह मंगलवार को महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं और एनसीपी के नेता भागीरथ भालके को पार्टी में शामिल कराएंगे। खुद मुख्यमंत्री के महाराष्ट्र पहुंचकर एक नेता को एंट्री दिलाने से महाविकास अघाड़ी की पार्टियां भड़क गई हैं। यहां तक कि संजय राउत ने कहा कि केसीआर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले भी महाराष्ट्र दौरे पर आए केसीआर ने कांग्रेस और एनसीपी के कई नेताओं को लुभाने की कोशिश की थी। 

दरअसल उनकी कोशिश है कि चंद्रपुर, औरंगाबाद, नांदेड़ और लातूर जैसे इलाकों में वह ज्यादा से ज्यादा नेताओं को अपने साथ जोड़ सकें। इस पर एनसीपी भी भड़की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि केसीआर महाराष्ट्र में आकर भाजपा के खिलाफ पड़ने वाले वोट को बांटना चाहते हैं। यही नहीं तेलंगाना के किसानों की स्थिति महाराष्ट्र से बेहतर बताते हुए वह अकसर राज्य में एंट्री की कोशिश करते दिखते हैं। 'अबकी बार, किसान सरकार' का नारा देते हुए वह कहते हैं कि फसलों का तेलंगाना में महाराष्ट्र के मुकाबले ज्यादा दाम मिलता है।

पवार बोले- किसान तेलंगाना गए तो हकीकत पता चल गई

केसीआर के इन दावों पर सवाल उठाते हुए खुद शरद पवार ने सोमवार को कहा कि बहुत प्रचार था कि प्याज का दाम किसानों को महाराष्ट्र से ज्यादा तेलंगाना में मिल रहा है। इस प्रचार के चलते कई किसान तेलंगाना गए तो पता चला कि वहां तो महाराष्ट्र से कम दाम है। इस तरह वे लोग ठगा हुआ महसूस करके लौट आए। वहीं संजय राउत ने कहा कि केसीआर फिलहाल भाजपा की बी-टीम के तौर पर काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख