Weather Updates After a long wait in UP-Bihar it rains relief from heat Rain Alert in Rajasthan - India Hindi News Weather Updates: यूपी-बिहार में लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, लेकिन बिजली लेकर आई आफत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Weather Updates After a long wait in UP-Bihar it rains relief from heat Rain Alert in Rajasthan - India Hindi News

Weather Updates: यूपी-बिहार में लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, लेकिन बिजली लेकर आई आफत

यूपी-बिहार में लंबे इंतजार के बाद जमकर बारिश हुई। हालांकि यूपी में बारिश की बूंदों के साथ आकाशीय बिजली कुछ लोगों पर काल बनकर टूटी। इसकी वजह से यूपी में अलग-अलग स्थानों पर 12 लोगों की मौत हो गई।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Thu, 21 July 2022 06:27 AM
share Share
Follow Us on
Weather Updates: यूपी-बिहार में लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, लेकिन बिजली लेकर आई आफत

Weather Updates: यूपी-बिहार में लंबे इंतजार के बाद जमकर बारिश हुई। हालांकि यूपी में बारिश की बूंदों के साथ आकाशीय बिजली कुछ लोगों पर काल बनकर टूटी। इसकी वजह से यूपी में अलग-अलग स्थानों पर 12 लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ पानी की फुहारें जब खेतों पर पड़ीं तो किसानों के चेहरे चमक उठे। अगले चार-पांच दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मानसून पूरी लय में रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर पिछले कुछ दिनों से निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा था। इसका असर मंगलवार की रात से लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिखाई देने लगा था। रात से ही कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। सुबह होते-होते पूरे प्रदेश के ऊपर बादलों ने डेरा जमा लिया था जो दोपहर होते ही ये बरस पड़े।

राजधानी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सुबह 8: 30 से लेकर शाम सात बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिस उरई में दर्ज की गई। वहां 62 मिलीमीटर पानी बरसा।

राजस्थान : भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे भी कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8:30 बजे तक के 24 घंटे में माउंट आबू तहसील में 150 मिलीमीटर मिमी, पुष्कर में 100 मिमी, कोटड़ा और धंबोला में 90 मिमी, सरवर और उदयपुरवाटी में 80 मिमी और खेतड़ी में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बिहार : दो दिन ओलावृष्टि की चेतावनी
बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार को 14 जिलों में राहत की बारिश हुई। रिमझिम फुहारों के साथ सावन का रंग दिखने लगा है। बारिश से खेती-किसानी में लगे लोगों की उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक राज्यभर में वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। 10 जिलों में अगले 24 से 36 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है। गुरुवार दोपहर तक पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खोला गया
भारी बारिश के कारण रामबन जिले में कई स्थानों पर मिट्टी धंसने की वजह से बंद किए गए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार को फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर अवरोध की वजह से कई वाहन वहां फंस गए थे। रामबन के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सेन ने बताया कि बुधवार को तड़के भारी बारिश के कारण कई इलाकों में मिट्टी धंस गई और पत्थर भी गिरे।

अचानक आई बाढ़ में 13 घर बह गए
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को बादल फटने से इलाके में अचानक बाढ़ आ गई। इसमें एक स्कूल की इमारत समेत 13 घर बह गए और कम से कम 20 इमारत क्षतिग्रस्त हुए हैं। उपायुक्त विकास शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम और ठाठरी के उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतहर अमीन ज़रगर समेत जिले के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।

पुल की शटरिंग में दबने से दो मजदूरों की मौत
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के नजदीक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। आठ मजदूर घायल हुए हैं। जो यूपी और झारखंड के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह नौ बजे ऑलवेदर रोड पर रुद्रप्रयाग के पास नरकोटा में मजदूर निर्माणाधीन पुल पर शटरिंग लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान लोहे के सरिये और प्लेटों से बना जाल गिर गया।

फूलों की घाटी में फंसे 264 पर्यटकों को बचाया
विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी से एसडीआरएफ ने 264 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला है। बुधवार दोपहर में अतिवृष्टि के चलते यहां रास्ते बंद होने और पुल बहने से पर्यटक फंस गए थे। वन विभाग के अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि बुधवार को अतिवृष्टि से भूसा गधेरा अचानक उफान पर आ गया। इससे फूलों की घाटी के रास्तों पर भूस्खलन होने के साथ ही एक पुल भी बह गया था।

उत्तराखंड : तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 जुलाई को कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। उसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध कटाव हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।