शराब के साथ दो गिरफ्तार
सुल्तानपुर। पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के

। पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने बेगम पुल के पास एक संदिग्ध युवक को पकड लिया। जिसके पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। वही पंडितपुरी मार्ग से एक अन्य युवक को कच्ची शराब से भरी एक कैन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम जंगली पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम टीमकपुर और संजय कुमार पुत्र हरीचन्द, निवासी हबीबपुर कुड़ी, पंडितपुरी बताया। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र नेगी और रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने मामले की पुष्टि की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।