खेल : बुमराह की वापसी से मुंबई का बढ़ा मनोबल
मुंबई इंडियंस लगातार हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत की कोशिश करेगी। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम को मजबूती मिली है, लेकिन बल्लेबाजों को सूर्यकुमार का समर्थन करना होगा। रोहित शर्मा...

शोल्डर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेंगे इंडियंस, बल्लेबाजों को देना होगा सूर्यकुमार का साथ मुंबई, एजेंसी। लगातार हार से बेजार मुंबई इंडियंस को रविवार को उसके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम से जड़ने मजबूती मिली है। पांच की चैंपियन मुंबई को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपने घर में खेलना है। बुमराह की मौजूदगी में टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि बुमराह को टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की फिटनेस मंजूरी मिली है या नहीं। मुंबई ने सोशल मीडिया पर बुमराह की वापसी की घोषणा करते हुए कहा, कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है।
मुंबई ने अभी तक चार मैच में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है। उसके बल्लेबाज अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन ही अर्धशतक लगा पाए हैं। यह आईपीएल में प्रति बल्लेबाज अर्धशतक लगाने के मामले में सबसे कम है।
मुंबई के बल्लेबाजी में संघर्ष के केंद्र में भारतीय कप्तान रोहित हैं जो अभी तक कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। रोहित घुटने में चोट के कारण लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनके अलावा मध्यक्रम में तिलक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। देखना होगा कि रोहित मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं। मुंबई को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। उन्हें सूर्यकुमार का साथ देना होगा। कप्तान हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया पर टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने टी-20 करियर में पहली बार पांच विकेट लेने के बाद 28 रन की नाबाद पारी भी खेली। उनसे फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं, बेंगलुरु की टीम मुंबई की बल्लेबाजी की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। टीम को अपने स्टार बल्लेबाज कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो केकेआर के खिलाफ 59 रन बनाने के बाद अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए हैं। उसके पास बड़ा स्कोर बनाने के लिए कुशल बल्लेबाज हैं। सॉल्ट और पडिक्कल जैसे बल्लेबाज उसे आक्रामकता प्रदान करते हैं। कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की है जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। टीम के पास हेजलवुड और भुवनेश्वर के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। हालांकि उसके स्पिनर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
----------------
प्रसारण : शाम 7:30 बजे से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 33
मुंबई जीता : 19
बेंगलुरु जीता : 114
-------------------
नंबर गेम
-7 विकेट से हराया था मुंबई ने बेंगलुरु को पिछले साल खेले गए एकमात्र मुकाबले में
-10 साल से वानखेड़े में जीत नहीं पाया है बेंगलुरु। उसने पिछली बार मुंबई को यहां 2015 में 39 रन से हराया था
--------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।