Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSaryu Rai Participates in Grand Celebrations at Shri Lakshminarayan Temple

श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में सरयू राय ने किया धार्मिक अनुष्ठान

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस अवसर पर माता सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन और श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 6 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में सरयू राय ने किया धार्मिक अनुष्ठान

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में आस्था, श्रद्धा और परंपरा के संगम के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस अवसर पर माता सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन, महावीरी ध्वज की स्थापना और श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। नौ दिनों से चल रहे श्रीरामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की पूर्णाहुति भी इसी दिन संपन्न हुई। कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती, पुष्पांजलि और भोग वितरण में भाग लिया।

कन्या पूजन व भोग वितरण

सरयू राय ने मंदिर परिसर में कन्याओं का पूजन किया और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इसके पश्चात सभी कन्याओं को उपहार भी भेंट किए गए। उन्होंने मानव कल्याण और सामाजिक समरसता की कामना के साथ पूजा संपन्न की।

महावीरी ध्वज की स्थापना और बलिदान परंपरा

प्रख्यात पुजारी विनोद पांडेय के मार्गदर्शन में श्री गौरी-गणेश एवं देवी सिद्धिदात्री का पूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। आरती और हनुमान जी के ध्वज पूजन के पश्चात मां काली के समक्ष परंपरागत 'कुष्मांड' (भतुआ) बलि दी गई। बलिदान के बाद मंदिर परिसर में महावीरी ध्वज स्थापित किया गया।

भक्तों की उमड़ी भीड़, भक्ति का उमड़ा सागर

पूजन और हवन के बाद पूर्णाहुति, आरती तथा भोग वितरण हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति-भावना और उल्लास का माहौल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें