Hindi Newsदेश न्यूज़prophet mohammad remark row supreme court gives relief to anchor navika kumar - India Hindi News

पैगंबर विवाद में एंकर नविका कुमार को बड़ी राहत, 8 सप्ताह तक किसी भी ऐक्शन पर लगाई रोक

टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के मामले में एंकर नविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने नविका कुमार के खिलाफ 8 सप्ताह तक किसी ऐक्शन पर रोक लगा दी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Sep 2022 11:07 AM
share Share
Follow Us on

टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के मामले में एंकर नविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने नविका कुमार के खिलाफ 8 सप्ताह तक किसी ऐक्शन पर रोक लगा दी है। इसके अलावा उनके खिलाफ देश के अलग-हिस्सों में दर्ज केसों को भी दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अब नविका कुमार पर दर्ज सभी मामलों की जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी। इससे पहले बुधवार को हेट स्पीच मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने मीडिया को भी फटकार लगाई थी और कहा था कि ऐसी डिबेट्स नहीं होनी चाहिए। वहीं सरकार से भी हेट स्पीच पर रोक लगाने को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर जवाब मांगा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें