कोविड सेंटरों के ठेकों में घोटाला! संजय राउत के करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। कोविड सेंटरों के लिए कॉन्ट्रैक्ट देने में अनियमितता के मामले में ये छापेमारी की गई।
Surya Prakash अभिषेक शरण, हिन्दुस्तान टाइम्स, मुंबईWed, 21 June 2023 12:50 PM

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। कोविड सेंटरों के लिए कॉन्ट्रैक्ट देने में अनियमितता के मामले में बुधवार को ये छापेमारी की गई हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने मुंबई के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। एक छापा मुंबई शहर से बाहर भी किसी ठिकाने पर की गई है। जिन लोगों के ठिकानों पर ये छापे मारे गए हैं, उनमें आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल और कारोबारी सुजीत पाटकर शामिल हैं। कारोबारी पाटकर राज्यसभा के सांसद संजय राउत के पारिवारिक मित्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।