Hindi Newsदेश न्यूज़ed raids on aides of shivsena mp sanjay raut in covid centres - India Hindi News

कोविड सेंटरों के ठेकों में घोटाला! संजय राउत के करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। कोविड सेंटरों के लिए कॉन्ट्रैक्ट देने में अनियमितता के मामले में ये छापेमारी की गई।

Surya Prakash अभिषेक शरण, हिन्दुस्तान टाइम्स, मुंबईWed, 21 June 2023 07:56 AM
share Share

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। कोविड सेंटरों के लिए कॉन्ट्रैक्ट देने में अनियमितता के मामले में बुधवार को ये छापेमारी की गई हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने मुंबई के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। एक छापा मुंबई शहर से बाहर भी किसी ठिकाने पर की गई है। जिन लोगों के ठिकानों पर ये छापे मारे गए हैं, उनमें आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल और कारोबारी सुजीत पाटकर शामिल हैं। कारोबारी पाटकर राज्यसभा के सांसद संजय राउत के पारिवारिक मित्र हैं।

ईडी ने इसी साल जनवरी में म्युनिसिपल कमिश्नर इकबाल सिंह चाहल का बयान दर्ज किया था। अगस्त 2022 में आजाद मैदान पुलिस थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में बीएमसी की ओर से लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के पार्टनर्स को दो जंबो सेंटर बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। इन्हीं पार्टनर्स में से एक सुजीत पाटकर शामिल हैं। एफआईआर में कहा गया है कि कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट फर्जी दस्तावेजों के जरिए पाया था। जबकि उसके पास किसी मेडिकल सिस्टम के लिए मैनपावर मुहैया कराने का कोई अनुभव नहीं था। 

फिलहाल इस मामले में आरोपियों या फिर संजय राउत का कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल 2020 में एक न्यूज चैनल के पत्रकार की पुणे में कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद जांच की गई तो लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के बारे में पता चला। जांच में सामने आया कि इस संस्था के पास कोई अनुभव ही नहीं था। इसके अलावा उसके पास सीनियर डॉक्टरों की बजाय जूनियरों की ही एक टीम थी। यह बात भी सामने आई कि संस्था के पास मेडिकल सर्विसेज देने का कोई अनुभव ही नहीं था और ना ही उसके पास पर्याप्त स्टाफ था। इसके बाद भी बीएमसी ने उसे 38 करोड़ रुपये का ठेका दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख