CJI Chandrachud say on interference in the functioning of the government say We do not go to ask for votes - India Hindi News हम वोट मांगने नहीं जाते, लेकिन... सरकार के कामकाज में दखल पर क्या बोले CJI चंद्रचूड़?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CJI Chandrachud say on interference in the functioning of the government say We do not go to ask for votes - India Hindi News

हम वोट मांगने नहीं जाते, लेकिन... सरकार के कामकाज में दखल पर क्या बोले CJI चंद्रचूड़?

एक सभा को संबोधित करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने न्यायधीशों और न्यायपालिका की समाज में भूमिका को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि न्यायधीश निर्वाचित नहीं होते लेकिन उनका काम बहुत अहम है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Oct 2023 04:31 PM
share Share
Follow Us on
हम वोट मांगने नहीं जाते, लेकिन... सरकार के कामकाज में दखल पर क्या बोले CJI चंद्रचूड़?

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका और न्यायधीश की भूमिका को लेकर बयान दिया है। सीजेआई ने कहा कि न्यायाधीश चूंकि निर्वाचित नहीं होते हैं, लेकिन उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। चंग्रचूड़ ने कहा न्यायपालिका के पास टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से बदल रहे समाज के विकास में प्रभाव को स्थिर करने की क्षमता होती है, इसलिए उनकी इसकी भूमिका जरूरी हो जाती है।   
      
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर, वाशिंगटन और सोसाइटी फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एसडीआर), नई दिल्ली द्वारा आयोजित तीसरी तुलनात्मक संवैधानिक कानूनी चर्चा में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "मेरा मानना है कि न्यायाधीशों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, भले ही हम निर्वाचित नहीं होते हैं। हम हर पांच साल में लोगों के पास वोट मांगने नहीं जाते हैं। लेकिन इसका एक कारण है... मेरा मानना है कि इस अर्थ में न्यायपालिका हमारे समाज के विकास में प्रभाव को स्थिर करने वाली है। इस दौर में जिसमें यह टेक्नोलॉजी के साथ बहुत तेजी से बदल रहा है। न्यायाधीश ऐसी आवाज होते हैं, जो समय के उतार चढ़ाव से परे होती है और अदालतों के पास समाज में प्रभाव को स्थिर करने की क्षमता होती है।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि भारत जैसे बहुलवादी समाज के संदर्भ में अपनी सभ्यताओं, अपनी संस्कृतियों की समग्र स्थिरता में हमें एक भूमिका का निर्वहन करना है।" सीजेआई ने कहा कि अदालतें नागरिक समाज और सामाजिक परिवर्तन के लिए सम्मिलन का केंद्र बिंदु बन गई हैं। उन्होंने कहा, ''इसलिए, लोग केवल नतीजों के लिए अदालतों का रुख नहीं करते। साफ तौर पर कहें तो, संवैधानिक परिवर्तन की प्रक्रिया में आवाज उठाने के लिए भी लोग अदालतों का दरवाजा खटखटाते हैं...।'' उन्होंने कहा कि यह एक कठिन सवाल है और इसके कई कारण हैं कि लोग अदालतों में क्यों आते हैं।
     
सीजेआई ने कहा, ''अदालतों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है... क्योंकि हम शासन की कई संस्थाएं हैं... निस्संदेह, शक्तियों के पृथक्करण का सिद्धांत मौजूद है। हम विधायिका की भूमिका अपने हाथ में नहीं लेते या हम कार्यपालिका की भूमिका खुद ही निभाते हैं।'' सीजेआई ने कहा कि अदालतें ऐसी जगह बन रही हैं, जहां लोग समाज के लिए अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के वास्ते आते हैं, जिसे वे हासिल करना चाहते हैं।

(इनपुट: भाषा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।