Delhi University Wins All India Rohinton Baria Trophy After 27 Years डीयू ने 27 साल बाद जीती अखिल भारतीय रोहिंटन बारिया ट्रॉफी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Wins All India Rohinton Baria Trophy After 27 Years

डीयू ने 27 साल बाद जीती अखिल भारतीय रोहिंटन बारिया ट्रॉफी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 27 साल बाद अखिल भारतीय रोहिंटन बारिया ट्रॉफी जीती। फाइनल मैच में डीयू ने 50 ओवर में 380 रन बनाए, जिसमें अर्जुन राप्रिया ने 125 रन बनाए। गेंदबाजों ने कोटा विश्वविद्यालय को 197...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
डीयू ने 27 साल बाद जीती अखिल भारतीय रोहिंटन बारिया ट्रॉफी

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 27 साल बाद अखिल भारतीय रोहिंटन बारिया ट्रॉफी जीती। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट के आयोजक सचिव और डीयू के खेल निदेशक डॉ. अनिल कुमार कलकल ने बताया कि डीयू के लिए यह एक दुर्लभ उपलब्धि है। इतने वर्षों के बाद ट्रॉफी आना वास्तव में टीम के लिए बहुत मायने रखता है। डॉ. कलकल ने कहा कि फाइनल मैच का आयोजन दो अप्रैल को हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने 50 ओवरों में 380 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अर्जुन राप्रिया ने शानदार शतक (125) बनाया, जसमीत ने 60 और विपुल ने 81 रन बनाए। दिल्ली विश्वविद्यालय के गेंदबाजों ने कोटा विश्वविद्यालय को 197 रनों पर समेट दिया। सेमीफाइनल मैच 31 मार्च को डीयू में ही खेले गए थे, जिनमें पहला मैच कोटा विश्वविद्यालय बनाम एसआरएम विश्वविद्यालय और दूसरा मैच दिल्ली विश्वविद्यालय बनाम मद्रास विश्वविद्यालय हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।