अघैड़ा मार्ग की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ
मोदीनगर के नगर पंचायत निवाड़ी में अघैड़ा मार्ग की 300 मीटर लंबी सड़क आठ साल से जर्जर थी। स्थानीय लोगों ने कई बार मांग की थी। अब 35 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी...

मोदीनगर, संवाददाता। नगर पंचायत निवाड़ी में अघैड़ा मार्ग की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 35 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि नगर पंचायत निवाड़ी में अघैड़ा मार्ग पर तीन सौ मीटर सड़क आठ साल से जर्जर हालत में पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से सड़क निर्माण करने की मांग करने के लिए पत्र लिखा था। नगर पंचायत निवाड़ी के अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी दीपकमीणा ने अघैड़ा मार्ग सड़क निर्माण कराने की संस्तुति दे दी है। उन्होंने बताया कि 35 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा। एक दो दिन के अंदर सड़क निर्माण करने के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।