Road Construction Approved for Agheida Marg in Nivadi Nagar Panchayat at Cost of 35 Lakhs अघैड़ा मार्ग की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Construction Approved for Agheida Marg in Nivadi Nagar Panchayat at Cost of 35 Lakhs

अघैड़ा मार्ग की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ

मोदीनगर के नगर पंचायत निवाड़ी में अघैड़ा मार्ग की 300 मीटर लंबी सड़क आठ साल से जर्जर थी। स्थानीय लोगों ने कई बार मांग की थी। अब 35 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 4 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
अघैड़ा मार्ग की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ

मोदीनगर, संवाददाता। नगर पंचायत निवाड़ी में अघैड़ा मार्ग की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 35 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि नगर पंचायत निवाड़ी में अघैड़ा मार्ग पर तीन सौ मीटर सड़क आठ साल से जर्जर हालत में पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से सड़क निर्माण करने की मांग करने के लिए पत्र लिखा था। नगर पंचायत निवाड़ी के अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी दीपकमीणा ने अघैड़ा मार्ग सड़क निर्माण कराने की संस्तुति दे दी है। उन्होंने बताया कि 35 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा। एक दो दिन के अंदर सड़क निर्माण करने के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।