Water Supply Crisis in Dumra-Nunaura Panchayat Residents Struggle Amidst Summer Heat डुमरा पंचायत में नल जल योजना ठप, गर्मी में बढ़ी परेशानी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWater Supply Crisis in Dumra-Nunaura Panchayat Residents Struggle Amidst Summer Heat

डुमरा पंचायत में नल जल योजना ठप, गर्मी में बढ़ी परेशानी

सीतामढ़ी जिले की डुमरा-नुनौरा पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई ठप है। गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने पीएचईडी विभाग से मरम्मत की गुहार लगाई है, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 4 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
डुमरा पंचायत में नल जल योजना ठप, गर्मी में बढ़ी परेशानी

सीतामढ़ी। जिले की डुमरा-नुनौरा पंचायत में नल जल योजना के तहत लगे पानी टंकी शोभा की वस्तु बना हुआ है। पंचायत के डुमरा गांव के वार्ड संख्या छह एवं नौ में नल जल योजना के ठप पड़े होने से लोगों की परेशानी उठानी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी के मौसम में भी स्थानीय ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग को आवेदन देकर पानी संकट की गंभीर स्थिति से उबारने की गुहार लगाई है। ग्रामीण आलोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास सिंह, राघवेंन्द्र सिंह आदि ने बताया कि वार्ड में जो हर घर नल जल योजना कार्य निर्मित की गई थी। उसके संचालन की व्यवस्था वार्ड सदस्य के पास रहती थी। उस समय सही से पानी की सप्लाई होती थी। इनलोगों ने बताया कि जब से नल जल योजना कार्य को पीएचईडी विभाग को सौंपा गया है। तब से लेकर अब तक उनके घर तक पानी की बूंदे नसीब नहीं हुई है। कहना है कि कभी भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जाती है। जिस वार्ड में शुरू किया जाता है तो पानी सप्लाई वाला पाइप फूटा हुआ है। कहा कि गर्मी आ गई है। ऐसे में ग्रामीण पानी के लिए तरसते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी पिलाना धर्म है। लेकिन पानी बंद रहने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। इस विषय में मुखिया से लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ को आवेदन देकर मरम्मत करा कर सही से पानी सप्लाई करवाने की मांग की है। बावजूद अब तक मरम्मत नहीं हुई है। साथ ही पानी की आपूर्ति ठप है।

पीएचईडी विभाग को मरम्मत कराने के लिए कहा गया है। मरम्मत करा कर नलजल चालू कर पानी सप्लाई के लिए कहा गया है। जल्द ही फूटे पाइप को विभाग ठीक करा कर पानी आपूर्ति शुरू करा दिया जाएगा।

-भगवान झा, बीडीओ

वार्ड में लगे नलजल से सप्लाई ठप है। पीएचईडी विभाग उदासीन बना हुआ है। सूचना के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं किया गया है। जिससे परेशानी हो रही है।

- आलोक कुमार

भीषण गर्मी में लोग पानी को लेकर परेशान हैं। विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं बनाया गया है। पाईप जगह जगह फूटा हुआ है। मोटर चालू करने से पानी बहने लगता है।

- रवि शंकर सहनी

वार्ड नौ में लगे नलजल की सप्लाई बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही पाईप भी फूटा हुआ है। पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी होती है।

- मनोज राउत

नलजल योजना की पानी टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है। पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मुखिया व वार्ड सदस्य कहते है कि अब पीएचईडी विभाग कराएगी।

- सन्नी कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।