आग से फसल और गृहस्थी का सामान जलकर राख
Gangapar News - कोरांव/गिरगोंठा। दो अलग-अलग स्थानों पर आग लग जाने से जहां एक की गृहस्थी जलकर राख

दो अलग-अलग स्थानों पर आग लग जाने से जहां एक की गृहस्थी जलकर राख वहीं दूसरे का भी लाखों के नुकसान हो गया है। पहली घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कोरांव थाना क्षेत्र के बेलवनियां के लतीफपुर मजरे के मूलचंद आदिवासी पुत्र पुरुषोत्तम के कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हुई। जिसमें घर में रखे अनाज, कपड़े तथा आभूषण सहित पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। दूसरी घटना राजपुर के मजरा बहरिया में दोपहर लगभग 12:15 बजे सुफल सिंह पटेल, श्रीधर पटेल, मेवालाल केशरी, चमेली देवी के खेत में शार्ट सर्किट से हुई। इन लोगों की आग लग जाने से लगभग दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।