Hindi Newsदेश न्यूज़sidhu moose wala friend pargat singh firing case police arrest 4 accuse 30 lakhs Extortion demand

सिद्धू मूसेवाला के दोस्त के घर फायरिंग में अमृतपाल समेत 4 गिरफ्तार, 30 लाख की मांगी थी रंगदारी

  • दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के दोस्त परगट सिंह के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 30 लाख की रंगदारी मांगी थी। धमकी दी थी कि चाहे गनमैन रख ले या बुलेटप्रूफ गाड़ी, अगला नंबर तेरा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sun, 9 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धू मूसेवाला के दोस्त के घर फायरिंग में अमृतपाल समेत 4 गिरफ्तार, 30 लाख की मांगी थी रंगदारी

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के दोस्त परगट सिंह के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार बदमाशों अमृतपाल सिंह, सुखबीर उर्फ सोनी मान, जशनप्रीत सिंह और नूरप्रीत को गिरफ्तार किया है। इन सभी को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से पकड़ा गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। परगट सिंह सिद्धू मूसेवाला वाला का काफी करीबी दोस्त बताया जा रहा है, जो सिद्धू मूसेवाला के गीतों में भी आ चुका है। परगट सिंह को पहले भी धमकी म‍िल चुकी है।

चाहे गनमैन रख ले या बुलेटप्रूफ गाड़ी, अगला नंबर तेरा

3 फरवरी को सिद्धू मूसेवाला के करीबी साथी परगट सिंह के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन बदमाशों के आने और जाने की घटना एक पड़ोसी के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। रात और कोहरे की वजह से हमलावरों के चेहरे नजर नहीं आए, लेकिन पुलिस को परगट सिंह के घर के गेट पर गोली का एक निशान भी मिला था। परगट सिंह को इंग्लैंड से एक फोन कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। बाद में उन्हें एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया। इसमें 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई।

मैसेज में धमकी दी गई कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो वह चाहे गनमैन रख लें या फिर गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवा लें, लेकिन अगला नंबर उसका ही है। यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस के ग्रुप के नाम पर दी गई थी। मानसा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर ने रची साजिश

परगट सिंह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। उसके घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया था और ये चार फरार थे। यह पूरी साजिश फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर जस्सी पंचर और विदेशों में बैठे जशन इंग्लैंड व हुसैन कनाडा ने रची थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए जस्सी पंचर, कमल मद्दी और प्रभजोत सिंह उर्फ खाद्दा को मानसा की कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। इस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाए गए थे।

ये भी पढ़ें:कनाडा में फिर निशाने पर भारतीय, सिंगर के घर पर फायरिंग, मूसेवाला से क्या कनेक्शन
ये भी पढ़ें:मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में 3 गैंगस्टरों को उम्रकैद, यही था मूसेवाला मर्डर की वजह

मूसेवाला के पिता की नहीं हो सकी पेशी

वहीं, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले में उनके पिता बलकौर सिंह व जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह की शुक्रवार को पेशी नहीं हो पाई। इस पर अदालत ने उन्हें 28 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मानसा की अदालत ने सात फरवरी को पेश होने के आदेश दिए थे। जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह को भी पेश होने के लिए कहा गया था, जिन्हें अब 28 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें