Hindi Newsदेश न्यूज़Shots fired at Punjabi singer Prem Dhillon residence in Canada gangster claims dhillon betrayed Moosewala

कनाडा में फिर निशाने पर भारतीय, पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग, मूसेवाला से क्या कनेक्शन

  • पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है। गैंगस्टर जेटा खरड़ ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा में फिर निशाने पर भारतीय, पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग, मूसेवाला से क्या कनेक्शन

पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है। फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर जेटा खरड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में ढिल्लो पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। जेंटा ने कहा कि प्रेम ढिल्लों ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को बदनाम किया। जेंटा कथित तौर पर भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अर्शदीप सिंह दल्ला उर्फ ​​अर्ध दल्ला से जुड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है। गैंगस्टर जेंटा खरड़ ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला और जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का हवाला दिया।

गैंगस्टर का दावा- मूसेवाला के साथ धोखा किया

सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में, कुख्यात गैंगस्टर ने प्रेम ढिल्लों पर सिद्धू मूसेवाला के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और आगे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। जेंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने आरोप लगाया कि प्रेम ढिल्लों ने सिद्धू मूसेवाला को बदनाम किया। न्यूज़18 पंजाब की रिपोर्ट के अनुसार, उसने आरोप लगाया कि ढिल्लों ने मूसेवाला को धमकाने और कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के लिए एक अन्य गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से संपर्क किया था।

जेंटा ने यह भी दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया में ढिल्लों के शो को रद्द करने के पीछे उसका गिरोह था। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।

ये भी पढ़ें:मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में 3 गैंगस्टरों को उम्रकैद, यही था मूसेवाला मर्डर की वजह

कौन हैं प्रेम ढिल्लों

‘बूट कट’, ‘ओल्ड स्कूल’ और ‘माझा ब्लॉक’ जैसे हिट गानों से मशहूर प्रेम ढिल्लों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्हें अक्सर गैंगस्टरों की धमकियों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घरों के बाहर फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को गैंगस्टर गुटों की आपसी दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रेमजीत सिंह ढिल्लों को उनके चाहने वाले प्रेम ढिल्लों के नाम से जाना जाता है। उन्होंने संगीत करियर की शुरुआत 'चान मिलोंदी' से की थी। उन्हें ‘बूट कट’ गाने से काफी लोकप्रियता मिली। रिलीज के बाद इस गाने को 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले थे। 2020 में उन्होंने मूसेवाला के साथ हिट सॉन्ग‘ओल्ड स्कूल’ भी दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें