Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi turns 74 today how he celebrated his birthday over last five years

पिछले 5 साल में पीएम मोदी ने ऐसे मनाया है जन्मदिन, कौन सा रहा सबसे यादगार

PM Narendra Modi's birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं पिछले पांच साल में कैसा रहा है सेलिब्रेशन…

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 05:39 AM
share Share

PM Narendra Modi's birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश और दुनिया तमाम लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें। इसी तरह सत्ता पक्ष और विपक्ष के विभिन्न नेताओं ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। आइए देखते हैं पिछले पांच साल में पीएम मोदी ने किस तरह से अपना जन्मदिन मनाया है।

साल 2023
इस साल जन्मदिन के मौके पर नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की। यह योजना देश में शिल्पकारों और कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए लांच की गई है। इसके अलावा दो अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स-इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) भी लांच किया गया। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एक्सटेंशन भी हुआ। पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 73 किलो का लड्डू काटा गया।

साल 2022
इस साल पीएम मोदी के 72वां जन्मदिन मनाया गया था। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता री-इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट के तहत आठ चीते छोड़े गए। इन्हें जंगल में छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने उनकी तस्वीरें भी क्लिक की थीं।

साल 2021
पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन और भी यादगार ढंग से मनाया गया। इस साल कोविड महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए एक दिन में ही 2.26 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह से पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाया गया।

साल 2020
साल 2020 में पीएम मोदी जन्मदिन पर कोई भी जश्न नहीं मनाया गया था। इसकी वजह थी, देश में कोरोना महामारी की लहर। हालांकि भाजपा ने देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा शपथ कैंप का आयोजन किया था। इन कैंप्स में जरूरतमंदों को राशन बांटे गए थे। इसके अलावा ब्लड डोनेट कैंप भी लगाए गए थे।

साल 2019
इस साल गुजरात के केवड़िया में पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित किया था। इसके अलावा बांध के 138.88 मीटर की पूरी क्षमता तक भर जाने की खुशी में नमामि नर्मदा उत्सव भी मनाया गया था।

बता दें कि इस साल अपने 74वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित गडकाना में पीएम आवास योजना के तहत बने 26 लाख घरों का उद्धाटन किया। इसके अलावा वह गडकाना स्लम में भी थोड़ी देर तक रुके और आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने जनता मैदान में सुभद्रा योजना भी लांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें