Hindi Newsदेश न्यूज़Petition in Madras High Court against Deputy CM Udhayanidhi Stalin clothes 30 october law updates

जीन्स टीशर्ट पहनते हैं उदयनिधि स्टालिन, डिप्टी CM के कपड़ों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

  • मद्रास हाईकोर्ट की बेंच ने राज्य सरकार से एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही कोर्ट ने एडवोकेट जनरल पीएस रमन से यह भी साफ करने के लिए कहा है कि क्या राज्य में राजनेताओं को लेकर तय ड्रेस कोड का सरकारी आदेश है या नहीं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:28 PM
share Share

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के कपड़ों को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है। याचिका में स्टालिन के आधिकारिक कार्यक्रमों में जीन्स और टीशर्ट पहनने का जिक्र किया गया है। इस संबंध में उच्च न्यायालय की तरफ से राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया गया है। हाल ही में उन्हें राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है।

जनहित याचिका वकील एम सत्य कुमार की तरफ से दाखिल की गई है, जिसपर जस्टिस डी कृष्णकुमार और जस्टिस पीबी बालाजी की बेंच सुनवाई कर रही थी। याचिका में दावा किया गया है कि आधिकारिक कार्यक्रमों में 'टी शर्ट और जीन्स और कैजुअल फुटवेयर' पहनकर स्टालिन राज्य सरकार के 2019 के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।

हाईकोर्ट की बेंच ने राज्य सरकार से एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही कोर्ट ने एडवोकेट जनरल पीएस रमन से यह भी साफ करने के लिए कहा है कि क्या राज्य में राजनेताओं को लेकर तय ड्रेस कोड का सरकारी आदेश है या नहीं। जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि उदयनिधि की टीशर्ट पर कई बार डीएमके का चिह्न भी होता है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट को यह भी बताया गया है कि सरकारी बैठकों में किसी विशेष राजनीतिक दल के चिह्न का प्रदर्शन जनता के सेवक की तरफ से किए जाने पर रोक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें