Hindi Newsदेश न्यूज़pakistan army could destroy in all out war against india says america report

पाकिस्तानी सेना के बर्बाद होने का डर; अमेरिकी रिपोर्ट में भारत से जंग पर क्या कहा गया, पूरी डिटेल

अमेरिका की CIA का एक डॉक्युमेंट चर्चा में है। यह 1993 की सीक्रेट रिपोर्ट थी, जिसे अब जारी किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोग मानते हैं कि यदि भारत से एक और बड़ी जंग हुई तो उनकी आर्मी तबाह हो जाएगी। इसमें पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले की आशंका भी जताई गई थी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी सेना के बर्बाद होने का डर; अमेरिकी रिपोर्ट में भारत से जंग पर क्या कहा गया, पूरी डिटेल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में रोष है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा समिति की मीटिंग हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि सिंधु जल समझौते को रोक दिया जाए। पाकिस्तानी दूतावास से स्टाफ को घटाया जाएगा और अटारी सीमा बंद होगी। कुल 5 सख्त फैसले भारत सरकार ले चुकी है और आशंका जंग की भी है। पाकिस्तान तो भारत के इस ऐक्शन के बाद से ही खौफ में है। वहां कई नेता लगातार दोहरा रहे हैं कि भारत की ओर से कुछ भी ऐक्शन हो सकता है। इस बीच अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी का एक डॉक्युमेंट चर्चा में है। यह 1993 की सीक्रेट रिपोर्ट थी, जिसे अब जारी किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोग मानते हैं कि यदि भारत से एक और बड़ी जंग हुई तो उनकी आर्मी तबाह हो जाएगी।

अमेरिकी एजेंसी की इस रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक ताकत की तुलना की गई थी। इसके अलावा दोनों देशों के राजनीतिक माहौल पर भी बात हुई थी। अमेरिकी एजेंसी ने इस रिपोर्ट में कहा था कि दोनों देशों के बीच ऑल आउट वॉर की संभावना 20 फीसदी ही है। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है, जब आतंकवाद का कोई मामला हो। सीआईए की उस रिपोर्ट का शीर्षक था 'भारत-पाकिस्तान: 1990 में जंग की संभावना'।

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि जंग शुरू करने में भारत का कोई रणनीतिक हित नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की यह चिंता जरूर है कि यदि एक और बड़ी जंग हुई तो उनका देश नहीं तो सेना तो तबाह ही हो सकती है। इसके अलावा परमाणु हथियारों पर भी इस रिपोर्ट में बात की गई थी। रिपोर्ट का कहना था कि पाकिस्तान मानता है कि परमाणु हथियार उसकी अपनी रक्षा के लिए हैं। उसे भारत की बढ़ती ताकत से अस्तित्व का खतरा है। ऐसे में उससे निपटने के लिए ही परमाणु हथियार तैयार किए गए हैं। अमेरिकी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसे भी पाकिस्तान की नब्ज और आतंकवाद के प्रति समर्थन का पता है।

ये भी पढ़ें:अगर भारत ने हमला किया तो..., पहलगाम अटैक के बाद क्या बोले पाक के पूर्व मंत्री
ये भी पढ़ें:युद्ध हो जाना चाहिए; पहलगाम हमले को लेकर पाक पर भड़का खुशबू पाटनी का गुस्सा
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर 'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले नौशाद से पटना धमाके पर पूछताछ

अमेरिका ने कहा था- ऑल आउट वॉर की संभावना कम, पर जवाब देगा भारत

अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों देशों में ऑल आउट वॉर की संभावना नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले के जवाब में भारत सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया था कि एलओसी से घुसपैठ और आतंकी हमलों को रोकने के लिए भारत की तरफ से सख्त ऐक्शन हो सकता है। यही दोनों देशों के बीच जंग का रूप ले सकती है। बता दें कि 1971 की जंग में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के आगे सरेंडर किया था। आज भी सरेंडर की वह तस्वीर पाकिस्तान को चुभती है और कई बार अफगानिस्तान भी इसे लेकर तंज कसता रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें