Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam Terror Attack Owaisi Asked So Many Tourists Why Not Even One Policemen Was There

पहलगाम के कातिलों को सजा मिलनी जरूरी, जड़ से सबक सिखाने की जरूरत: ओवैसी

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों पर ओवैसी ने कहा कि इन्हें सजा मिलनी जरूरी है। साथ ही, ओवैसी ने सवाल भी किया कि जब एक जगह इतने सारे पर्यटक थे तो वहां एक भी पुलिसकर्मी क्यों नहीं था।

Madan Tiwari एएनआई, हैदराबादThu, 24 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम के कातिलों को सजा मिलनी जरूरी, जड़ से सबक सिखाने की जरूरत: ओवैसी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इन्हें सजा मिलनी जरूरी है और इस मामले में जड़ से सबक सिखाने की जरूरत है। ओवैसी ने कहा, ''जो हरकत की है, इनको सजा मिलना जरूरी है। इनके ऊपर जो बैठे हैं, जो भारत और पाकिस्तान में अमन नहीं चाहते हैं, उन्हें जड़ से सबक सिखाने की जरूरत है। ऐक्शन ग्राउंड पर होना चाहिए।'' साथ ही, ओवैसी ने कई सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि एक ऐसी जगह जहां पर इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिसकर्मी या फिर सीआरपीएफ कैंप क्यों नहीं था।

उन्होंने कहा, ''त्वरित प्रतिक्रिया दल को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। इन लोगों ने लोगों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी। वे पाकिस्तान से आए थे और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वे पहलगाम पहुंचे तो श्रीनगर भी पहुंच सकते थे। न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी। हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं।"

ओवैसी ने बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले पर सर्वदलीय बैठक में वह भाग लेंगे। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है और वह वहां पहुंचने के लिए जल्द से जल्द टिकट बुक करेंगे। ओवैसी ने कहा, "जिस कारण से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह राष्ट्रीय महत्व का है। गृह मंत्री ने अभी मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा।"

ओवैसी ने सरकार से पहलगाम आतंकवादी हमले पर सर्वदलीय बैठक में पांच या दस से कम सांसदों वाली छोटी पार्टियों को आमंत्रित करने का आग्रह करने के बाद यह बात कही। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे के लिए अधिक समय निकाल सकते हैं और सभी के विचार सुन सकते हैं। 'एक्स' पर ओवैसी ने कहा कि उन्होंने संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू से सर्वदलीय बैठक के बारे में बात की, जिन्होंने कहा कि "वे केवल पांच या दस सांसदों वाले दलों को आमंत्रित करने के बारे में सोच रहे हैं।" ओवैसी ने कहा कि रिजिजू ने तर्क दिया कि यदि सभी को आमंत्रित किया जाता है तो बैठक बहुत लंबी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पहलगाम जैसा हमला पुण्य; ऐसा कहने वाला शख्स कौन, वीडियो हो रहा वायरल
ये भी पढ़ें:पहलगाम के बाद देश में कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना? घाटी के नेताओं का आरोप

ओवैसी ने एक्स पर लिखा, "पहलगाम सर्वदलीय बैठक के बारे में, मैंने कल रात किरेन रिजिजू से बात की। उन्होंने कहा कि वे केवल 5 या 10 सांसदों वाले दलों को आमंत्रित करने के बारे में सोच रहे हैं। जब मैंने पूछा कि कम सांसदों वाले दलों को क्यों नहीं, तो उन्होंने कहा कि बैठक बहुत लंबी हो जाएगी। जब मैंने पूछा, "हमारे बारे में क्या, छोटी पार्टियों के बारे में? तो उन्होंने मजाक में कहा कि मेरी आवाज वैसे भी बहुत ऊंची है।'' यह कहते हुए कि सर्वदलीय बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत और एकजुट संदेश भेजना है, ओवैसी ने इस मुद्दे पर चिंता जताई, उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी चिंताओं को सुनने के लिए एक अतिरिक्त घंटा नहीं निकाल सकते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें