New Toll Policy Draft 2025 Big Relief For Commuters Unlimited Travel With Annual Pass 3 हजार रुपये में सालाना पास, हर एक किमी के हिसाब से चार्ज; कितनी राहत लाएगी नई टोल नीति, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़New Toll Policy Draft 2025 Big Relief For Commuters Unlimited Travel With Annual Pass

3 हजार रुपये में सालाना पास, हर एक किमी के हिसाब से चार्ज; कितनी राहत लाएगी नई टोल नीति

  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिनों नई टोल नीति लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी आम लोगों को राहत देगी व टोल चार्जेस को और किफायती बनाएगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
3 हजार रुपये में सालाना पास, हर एक किमी के हिसाब से चार्ज; कितनी राहत लाएगी नई टोल नीति

देश के लोगों के लिए हाईवे पर सफर को और आरामदायक बनाने की तैयारी है। इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही बैरियर-फ्री टोलिंग पॉलिसी लागू कर सकती है। इस पॉलिसी ड्राफ्ट में कई ऐसे प्रावधान शामिल हैं जिनसे यात्रियों का काफी राहत मिलने वाली है। फिलहाल सिर्फ मासिक पास मिलते हैं, जो स्थानीय लोगों को किसी खास टोल प्लाजा पर राहत देते हैं। अब इसमें बड़ा बदलाव होने वाला है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्राइवेट व्हीकल्स के लिए सालाना और आजीवन पास का विकल्प देने की बात कही है। चलिए जानते हैं कि नई टोल पॉलिसी के ड्राफ्ट में कौन-कौन सी बातें शामिल हैं...

ये भी पढ़ें:कानून से मत खेलो, किसी के झांसे में नहीं आओ… वक्फ पर बवाल के बीच ममता की चेतावनी
ये भी पढ़ें:भारत और चीन के बीच दोबारा शुरू होगी फ्लाइट? अधिकारियों ने बैठक के बाद क्या बताया

1. नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए सरकार नई बैरियर-फ्री टोल पॉलिसी ला रही है, जिससे यात्रियों के टोल चार्जेस 50% तक कम हो सकते हैं।

2. नए सिस्टम में अब टोल प्लाजा पर नहीं, बल्कि प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। जैसे कि एक कार को 100 किलोमीटर के लिए करीब 50 रुपये देने होंगे।

3. 3,000 रुपये में सालाना टोल पास खरीदा जा सकता है। यह वन-टाइम पेमेंट नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे पर यात्रा को कवर करेगा।

4. किसी तरह के अलग पास की जरूरत नहीं होगी। सालाना टोल फी सीधे फास्टैग अकाउंट से कट जाएगी।

5. पहले 30,000 रुपये का 'लाइफटाइम पास' पेश किया गया था जो 15 साल के लिए ही था। हालांकि, व्हीकल की उम्र के अलग-अलग नियमों की वजह से इसे ड्रॉप कर दिया गया।

6. दिल्ली-जयपुर हाईवे न्यू टोलिंग सिस्टम का पहला रूट होगा। यह देशभर में नए निमय को रोलआउट का ट्रायल रन होगा।

7. ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) सिस्टम इस साल के अंत तक पूरे देश में लागू हो जाएगा, जिससे फिजिकल बैरियर्स के बिना टोल कलेक्शन सरल होगा।

नितिन गडकरी ने नई टोल नीति पर क्या कहा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिनों नई टोल नीति लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी आम लोगों को राहत देगी व टोल चार्जेस को और किफायती बनाएगी। गडकरी ने राइजिंग भारत समिट 2025 में बताया कि नया टोल सिस्टम जल्द घोषित हो सकता है, जिसमें टोल दरों में कमी और पारदर्शिता पर जोर होगा। उन्होंने ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोलिंग की शुरुआत का भी जिक्र किया, जो मई 2025 से से लागू की जाएगी। यह सिस्टम फास्टैग की जगह लेगा और वाहनों की दूरी के आधार पर टोल वसूलेगा, जिससे टोल बूथ की जरूरत खत्म होगी। 20 किलोमीटर तक की छोटी यात्राएं मुफ्त हो सकती हैं।