डॉ.आंबेडकर का जीवन संघर्ष प्रेरणादायक: डीआरएम
Varanasi News - वाराणसी के लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उनके योगदान को सराहा। निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा भी की गई। इस...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय में मंगलवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने संविधान की रचना में राजनैतिक अधिकारों के साथ आर्थिक एवं सामजिक सुधारों का भी प्रावधान किया। उनके जीवन का संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है।
इस दौरान कर्मचारी नेता प्रमोद कुमार, बीएन यादव, मनोज कुमार आदि ने भी बाबा साहेब के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। उधर, 9 अप्रैल को हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शिवम कुमार, द्वितीय सुरेन्द्र यादव और तृतीय स्थान पाने वाले हैप्पी चौहान को डीआरएम ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर एडीआरएम (इन्फ्रा) रोशनलाल यादव, एडीआरएम (परिचालन) राजेश कुमार सिंह समेत राकेश रंजन, शेख रहमान, राजेश कुमार, पंकज केशरवानी, आरएन सिंह, अभिनव पाठक, रजत प्रिय, एस. रामाकृष्णन, अभिषेक राय, बलेंद्र पाल आदि मौजूद थे। संचालन अभिनव कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।