बाबा साहेब का पोस्टर फाड़े जाने पर आक्रोश, चक्का जाम
Balia News - भीमपुरा के चरौवा गांव में आंबेडकर जयंती समारोह के लिए बनाए गए गेट पर लगे डॉ भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध के पोस्टर को क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस की आश्वासन पर जाम...

भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चरौवा में सोमवार की रात्रि आंबेडकर जयंती समारोह के लिए बने गेट पर लगे डॉ भीम राव आंबेडकर और भगवान बुद्ध का पोस्टर फाड़े जाने से नाराज ग्रामीणों मंगलवार की सुबह गांव के समीप ही कसेसर - बेल्थरारोड मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर करीब ग्यारह बजे जाम समाप्त हुआ। इसको लेकर पुरे गांव में आरोप प्रत्यारोप की चर्चा हो रही थी। प्रति वर्ष की भाति चरौवा में आंबेडकर जयंती मनाने के लिए गेट बना था। गेट पर आंबेडकर और भगवान बुद्ध का पोस्टर लगा था। समारोह ख़त्म हो जाने के बाद किसी अराजक तत्व ने ईट पत्थर मार कर पोस्टर ख़राब कर दिया। सुबह होते ही किसी ने देखा तो यह खबर पुरे क्षेत्र में फ़ैल गयी। थोड़ी ही देर में काफी संख्या में आंबेडकर के समर्थक मौके पर जुट गए और कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर
चक्का जाम करके धरने पर बैठ गए। बाद में पहुंचे भीमपुरा एसओ मदन पटेल के समझाने पर जयंती समरोह के अध्यक्ष मनीष कुमार ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध तहरीर देने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि माह पहले भी अराजक तत्वों ने गांव में लगे झंडा को फाड़ दिया था। तब वे चुप हो गए थे। एसओ मदन पटेल ने बताया की तहरीर मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चार घंटे बाद पुलिस ने समझा - बुझा कर समाप्त कराया जाम
भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चरौवा गांव में सोमवार की रात आंबेडकर जयंती समारोह के लिए बने गेट पर लगे बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर व भगवान बुद्ध का पोस्टर फाड़े जाने पर आक्रोश भड़क गया। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह गांव के पास ही कसेसर-बेल्थरारोड मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब 11 बजे जाम समाप्त हुआ। घटना को लेकर गांव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर पूरे दिन चलता रहा।
चरौवा गांव में हर वर्ष आम्बेडकर जयंती पर आयोजन होता है। इसी क्रम में सोमवार को भी समारोह मनाया जा रहा था। कार्यक्रम स्थल पर बकायदा गेट बनाया गया था, जिसपर बाबा साहब और भगवान बुद्ध का पोस्टर लगा था। बताया जाता है कि समारोह ख़त्म हो जाने के बाद किसी अराजकतत्व ने ईंट-पत्थर मारकर पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पूरे गांव में बात फैल गयी। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने आयोजकों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया। आयोजन समारोह के अध्यक्ष मनीष कुमार ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। एसओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक माह पहले भी अराजक तत्वों ने गांव में लगे झंडा को फाड़ दिया था। तब वे चुप हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।