Crack in Bhora-Jahajtand Road Sparks Panic Among Locals Amidst Blasting Controversy भौरा-जहाजटांड़ बस्ती की मुख्य सड़क पर दरार पड़ने से ग्रामीणों में उभरा आक्रोश, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCrack in Bhora-Jahajtand Road Sparks Panic Among Locals Amidst Blasting Controversy

भौरा-जहाजटांड़ बस्ती की मुख्य सड़क पर दरार पड़ने से ग्रामीणों में उभरा आक्रोश

भौरा-जहाजटांड़ बस्ती की मुख्य सड़क पर अचानक दरार पड़ने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह दरार ब्लास्टिंग के कारण हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 16 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
भौरा-जहाजटांड़ बस्ती की मुख्य सड़क पर दरार पड़ने से ग्रामीणों में उभरा आक्रोश

भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा-जहाजटांड़ बस्ती की मुख्य सड़क पर मंगलवार को अचानक दरार पड़ने से हड़कंप मच गया। बस्ती से मात्र 700/800 मीटर की दूरी पर दरार पड़ने की घटना शुरू हुई। धीरे धीरे दरार बढ़ने के साथ चौड़ी भी होने लगी। दरार आसपास के खेत की ओर बढ़ने लगी। इस बात की जानकारी बस्ती के लोगो को लगी तो भय व्याप्त हो गया। बस्ती के सैकड़ो महिला पुरुष व अन्य ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकलकर भौरा फोर ए पैच पहुंच गए। पैच का ओबी निकासी,कोल उत्पादन के साथ कोल ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया। वे लोग पैच के अंदर ही धरना पर बैठ गए। लोग प्रबंधन के विरोध में नारेबाज़ी करने लगे। पैच के कर्मी मशीन को छोड़कर भाग खड़े हुए। ग्रामीण काफी उग्र दिख रहे थे। फोर ए पैच के प्रबंधक व अन्य कर्मियो को काफी भला बुरा भी कहने लगे। कुछ समय के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। ग्रामीण ब्लास्टिंग कार्य को भी बंद करा दिए।

ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर दरार ब्लास्टिंग के कारण हुई है। ब्लास्टिंग सड़क से बिल्कुल सट कर किया जा रहा है। मना करने के बाद भी प्रबंधन ने ग्रामीणों की बात अनसुनी कर दी। कहा कि ब्लास्टिंग से बस्ती के कई घरों में भी दरार आ गई है। बस्ती का कुआं तालाब चापानल भी सुख गया है। बस्ती को टापू बनाने की योजना है। घटना की जानकारी मिलते ही भौरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, संतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच उग्र ग्रामीणों को किसी प्रकार शांत कराया। ग्रामीण महिलाओं ने भौरा ओपी प्रभारी को भी खरी खोटी सुनाई।

मामले की जानकारी मिलते ही पूर्वी झरिया क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार, प्रबंधक अजीत कुमार व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच स्थल का निरीक्षण किया। ओपी प्रभारी रंजीत राम के पहल पर प्रबंधन और ग्रामीणों से मौके पर ही वार्ता हुई। प्रबंधन ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि पैच में ब्लास्टिंग के लिए बारूद लगा है। फेस भी गर्म है। ग्रामीण ब्लास्टिंग कार्य को होने दे। कहा कि अब उक्त स्थान पर ब्लास्टिंग नहीं किया जाएगा। सड़क पर पड़ी दरार को ओबी व पत्थर से तत्काल भर कर पुनः चालू किया जाएगा। प्रबंधन ने यह भी कहा कि यह ब्लास्टिंग के कारण नहीं हुआ है। बल्कि भारी बरसात के कारण मिट्टी और पत्थर खिसकने के कारण सड़क पर दरार पड़ी है। मौके पर पूर्वी झरिया क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार, प्रबंधक अजीत कुमार, भौरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, संतोष कुमार के अलावा ग्रामीणों में रामचंद्र महतो , रमेश सोरेन, अमर महतो, प्रभु महतो, गया राम महतो , मितन महतो आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।