गोकुल पार्क में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
अलकडीहा में गोकुल पार्क में मंगलवार को छेड़खानी के आरोप पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए, जिसमें कन्हैया चौहान का सिर फट गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। तीसरा थाना क्षेत्र के गोकुल पार्क में मंगलवार को छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही तिसरा पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। मारपीट में कन्हैया चौहान का सिर फट गया। हालांकि घंटो बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। बताते हैं कि गोकुल पार्क की रहने वाली एक महिला ने पड़ोस के कन्हैया चौहान पर छेड़खानी का आरोप लगा दी। इस बात की खबर महिला के भाइयों को लगी। दोनों पहुंच गए। दोनों तरफ से तू तू मैं मैं होने लगी। बात मारपीट तक पहुंच गई। पीड़ित महिला ने दोषी के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगी । इधर तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना है कि मामला थाना आया था। लेकिन दोनों पक्ष आपस में सुलह कर लिया है। किसी ने घटना की लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।