Hindi Newsदेश न्यूज़Mohanlal resigns AMMA president post and executive committee dissolved now

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली; मोहनलाल का AMMA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, पूरी कमेटी भंग

  • केरल सरकार की ओर से जस्टिस हेमा समिति का गठन किया गया, जिसकी रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

जाने-माने एक्टर मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, इसकी कार्यकारी समिति को आज भंग कर दिया गया। इसे लेकर फिल्म संस्था ने कहा कि 2 महीने में चुनाव होंगे जिसके बाद नई कमेटी बनाई जाएगी। इससे पहले अभिनेता सिद्दीक ने एक एक्ट्रेस की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को एएमएमए के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था। वहीं, मलायलम फिल्म निर्माता रंजीत ने अभिनेत्री से दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। मलयालम सिनेमा के लोग ही सिद्दीक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

इसके अलावा, एक जूनियर कलाकार ने अभिनेता बाबूराज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। AMMA के पदाधिकारी बाबूराज ने आरोपों को खारिज करते हुए संदेह जताया कि फिल्म उद्योग में निहित स्वार्थ इसके पीछे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह आरोप उन्हें एएमएमए का महासचिव बनने से रोकने का प्रयास था। मालूम हो कि केरल सरकार की ओर से जस्टिस हेमा समिति का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है। इसके बाद से कई महिला कलाकार अपने साथ हुए उत्पीड़न को बताने के लिए आगे आई हैं। इसे लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मीनू मुनीर ने कई सितारों पर लगाए गंभीर आरोप

मलयालम फिल्म उद्योग में सोमवार को उस समय और खलबली मच गई, जब अन्य महिला कलाकार भी यौन उत्पीड़न के आरोपों के साथ सामने आईं। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अभिनेता से विधायक बने एम. मुकेश, जयसूर्या, मणियांपिल्ला राजू और इदावेला बाबू के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए। वहीं, एक अन्य पॉपुलर एक्ट्रेस ने भी फिल्म निर्माता पर कई साल पहले दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है।

'2013 में एक फिल्म पर काम करते समय...'

मीनू मुनीर ने फेसबुक पर पोस्ट में आरोप लगाया, ‘मैं मलयालम फिल्म उद्योग में मुकेश, मणियांपिल्ला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, चंद्रशेखरन, ​​प्रोडक्शन सहायक नोबल और विचू की ओर से मेरे साथ शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार किया गया। इन घटनाओं के बारे में पुलिस को बयान देने को तैयार हूं। साल 2013 में एक फिल्म पर काम करते समय मुझे इन व्यक्तियों की ओर से शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था।’ मणियांपिल्ला राजू को छोड़कर किसी भी अभिनेता ने मुनीर के आरोपों का जवाब नहीं दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें