भाजपा नेता अन्नामलाई ने जिस मामले में न्याय के लिए खुद को मारे कोड़े, उसका एचसी ने लिया संज्ञान
- डीएमके के संगठन सचिव आरएस भारती ने अन्नामलाई के आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका विरोध एक तमाशा बन गया है। भारती ने चेन्नई में कहा, ‘मुझे संदेह है कि भाजपा इस कोड़े मारने वाले आंदोलन को स्वीकार करेगी।’
मद्रास हाई कोर्ट ने अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम और जस्टिस वी लक्ष्मीनारायणन की खंडपीठ ने वकील आर वरलक्ष्मी की अपील पर यह कदम उठाया। मालूम हो कि इस मामले को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख अन्नामलाई ने राज्य पुलिस के रवैये को लेकर शुक्रवार को खुद को कोड़े मारकर विरोध जताया। हरे रंग की धोती पहने अन्नामलाई ने अपने आवास के सामने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से कोड़ा लेकर उससे कई बार खुद पर वार किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनके आसपास खड़े होकर महिला की शिकायत से संबंधित प्राथमिकी के लीक होने के लिए पुलिस की निंदा करते हुए तख्तियां दिखा रहे थे।
अन्नामलाई ने नाटकीय ढंग से अपने जूते उतार दिए और घोषणा की कि जब तक सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार नहीं गिर जाती, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। वहीं, एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी इस मामले को लेकर शुक्रवार को डीएमके पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'डीएमके के शासन में लड़कियों का लगातार यौन उत्पीड़न हो रहा है। ऐसी कई खबरें आई हैं कि डीएमके के लोगों की ओर से उत्पीड़न किया गया है। पुलिस की ओर से ऐसे मामलों की ना तो जांच की जा रही है, ना ही कार्रवाई हो रही है।' उन्होंने कहा कि इस सरकार का स्टालिन मॉडल ऐसा है जहां आरोपी राज्य में खुलेआम घूम रहे हैं। हमारी अन्नाद्रमुक सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि यौन उत्पीड़न के आरोपियों को मौत की सजा दी जाए।
अन्नामलाई के कोड़े मारने का DMK ने उड़ाया मजाक
डीएमके के संगठन सचिव आरएस भारती ने अन्नामलाई के आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका विरोध एक तमाशा बन गया है। भारती ने चेन्नई में कहा, 'मुझे संदेह है कि भाजपा इस कोड़े मारने वाले आंदोलन को स्वीकार करेगी। क्या कोई खुद को कोड़े मारेगा? मैं 60 साल से राजनीति में हूं। किसी नेता ने ऐसा कुछ नहीं किया है।' उन्होंने मजाक बनाते हुए कहा कि शायद किसी ज्योतिषी ने अन्नामलाई को भाजपा में उच्च पद पाने के लिए यह उपाय करने को कहा होगा। भारती ने जानना चाहा कि मणिपुर की घटनाओं या पोलाची में यौन उत्पीड़न मामले या बीजेपी शासित राज्यों में रोजाना होने वाली घटनाओं के संबंध में अन्नामलाई ने खुद को कोड़े क्यों नहीं मारे? भारती ने कोड़े मारने वाले विरोध प्रदर्शन को मजाक करार देते हुए दावा किया कि लोग इस पर हंस रहे हैं। राज्य के प्रमुख तकनीकी अन्ना विश्वविद्यालय के अंदर हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।