नर्सरी छात्र की मौत में दो अज्ञात पर FIR, पिता ने कहा- नहीं मिला न्याय तो दे दूंगा जान
यूपी के प्रयागराज में नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी में पढ़ने वाले नर्सरी छात्र की मौत के मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने स्कूल की दो अज्ञात अध्यापिकाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यूपी के प्रयागराज में नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी में पढ़ने वाले नर्सरी छात्र की मौत के मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने स्कूल की दो अज्ञात अध्यापिकाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है। छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों में चोट मिलने की पुष्टि करते हुए पुलिस का कहना है कि यह चोट ऐसी हैं, जिससे उसके साथ यौन हिंसा की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। छात्र जिस स्कूल में पढ़ता था उसमें शुक्रवार को ताला लटका रहा।
बता दें कि महेवा पश्चिम पट्टी के एक किराना कारोबारी का साढ़े तीन वर्षीय बेटा महेवा के एक निजी स्कूल में नर्सरी का छात्र था। गुरुवार सुबह बच्चे की मां उसे स्कूल छोड़कर आई थी। थोड़ी देर बाद बच्चे के पिता के पास स्कूल से फोन आया कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है। बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तो उसके सिर पर चोट का निशान था। परेशान माता-पिता बेटे को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर घंटों भटकते रहे। आखिर में एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया था।
जिसके बाद हुए मासूम के पोस्टमार्टम में उसके निजी अंगों में चोट के निशान मिले, जिसने उसके साथ यौन हिंसा की ओर से इशारा किया था। विद्यालय और घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांचविद्यालय परिसर से घर से आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के आईब्रो के पास एक छोटा सा कट पाया गया है। जीभ पर चोट के निशान हैं। बच्चे के निजी अंग पर भी चोट के निशान मिले हैं, जिसके संबंध में डॉक्टर्स ने अपनी राय दी है, जो अभी जांच के दायरे में है।
यौन उत्पीड़न की आशंका से इनकार नहीं
शुक्रवार को डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि परिजनों की ओर से जो तहरीर दी गई है, उसके आधार पर दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कहा कि तहरीर में परिजनों ने बताया है कि विद्यालय में उपस्थित दो शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चे के साथ मारपीट की गई है। परिजनों के द्वारा तहरीर में किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही गई है। पोस्टमार्टम में एक चोट ऐसी आई है, जिससे की इस तरह की चीजों (यौन उत्पीड़न) से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
स्कूल बंद कर प्रबंधक फरार
प्रयागराज। नैनी के जिस स्कूल में नर्सरी के छात्र की पिटाई के बाद गुरुवार को मौत हो गई थी, उसका प्रबंधक विद्यालय बंद कर फरार हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि स्कूल बंद होने के कारण शुक्रवार को कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी चाका नरेन्द्र देव मिश्रा को जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। शनिवार को बीईओ नरेन्द्र देव जांच के लिए स्कूल जाएंगे।
पिता ने कहा, न्याय नहीं मिला तो जान दे दूंगा
नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी में नर्सरी के छात्र की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत छात्र के पिता ने शुक्रवार को घटना की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। साथ ही कहा कि न्याय नहीं मिला तो आग लगाकर जान दे दूंगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को स्कूल की सूचना पर वह पहुंचे तो एक मैडम बच्चे को गोद में लेकर खड़ी थीं। गाड़ी पर उनके साथ बच्चे को लेकर पास में एक निजी डॉक्टर और एक निजी अस्पताल में दिखाया।
उसके बाद स्कूल के एक व्यक्ति के साथ चिल्ड्रेन अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने जवाब दिया तो कमला नेहरू अस्पताल गए। वहां से फिर एग्रीकल्चर पुलिस चौकी आए और तहरीर दी। वहां पुलिस के साथ चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसआरएन के ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ट्रामा सेंटर से पुलिस के साथशव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। वहां मेरे मृत बच्चे को गोद से छीनकर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर लेकर लोग चले गए। मेरा बाबू स्कूल का ड्रेस पहने हुए था। उसे शवों के बीच लेटा हुआ देखा तो मेरी जान ही निकल गई।
लोगों ने समझाया कि शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा तो पता नहीं चलेगा कि मौत कैसे हुई। आपको न्याय नहीं मिल पाएगा। केवल न्याय की उम्मीद में बच्चे का चीरफाड़ करवा दिया नहीं तो बाबू के साथ ऐसा न होने देता। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव दे दिया गया लेकिन मौत का कारण अभी तक तक पता नहीं चला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब, कौन और कैसे मिलेगी इस बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है।
भाई बोला, मैम ने थप्पड़ मारा तब सिर से बहने लगा खून
मृत छात्र के बड़े भाई ने जो बात बताई वह स्कूल स्टाफ की संवेदनहीनता को दर्शाती है। एक सवाल के जवाब में उसके भाई ने बताया कि मेरी क्लास ऊपर है। वहां सीढ़ी से भाई के क्लास में आता हूं। एक मैडम ने उसके पीछे से थप्पड़ मार दिया जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और खून बहने लगा। उसकी जीभ से भी खून आने लगा। उससे पहले उसके गाल को एक दोस्त ने पकड़ लिया था। उसे एक टीचर ने डांटा भी था।