Residents of Ward 5 in Hansar Bazar Facing Severe Sanitation Issues नगर पंचायत के विकास की किरणों से वंचित है वार्ड नंबर ठकुराडांड़ी मोहल्ला, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsResidents of Ward 5 in Hansar Bazar Facing Severe Sanitation Issues

नगर पंचायत के विकास की किरणों से वंचित है वार्ड नंबर ठकुराडांड़ी मोहल्ला

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा को बने लगभग

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 17 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के विकास की किरणों से वंचित है वार्ड नंबर ठकुराडांड़ी मोहल्ला

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा को बने लगभग दो वर्ष हो चुके हैं परन्तु वार्ड नम्बर पांच ठकुराडाड़ी में नगर पंचायत के विकास की किरणें अभी तक नहीं पहुंची हैं। टूटे हुए रास्ते और बजबजाती नालियों के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की बजबजाती नालियां, चारो तरफ फैली गन्दगी, टूटी हुई सड़कें यहां के वासियों के लिए मुसीबत बन गई हैं। नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के वार्ड नम्बर पांच ठकुराडांड़ी के निवासी बदहाली का जीवन जी रहे हैं। वार्ड में जगह-जगह गन्दगी फैली है। साफ सफाई के अभाव में नालियां जाम हैं।

जल निकासी की व्यवस्था तो है परंतु नालियों की साफ सफाई न होने के कारण जगह-जगह जल जमाव हो रहा है। गंदे पानी की निकासी न हो पाने से नालियां बजबजा रही हैं। यहां पर लगे हैण्डपम्म दूषित पानी दे रहे हैं। गन्दगी व जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी के साथ बढ़ गया है। नगर पंचायत के पूर्व में की कस्बे में सड़कें तो बनी हुई हैं परंतु वह भी अब टूटने के कगार पर हैं। वार्ड में में जगह-जगह गंदगी अंबार लगा हुआ है जिससे उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों रहना दूभर कर हो गया है। जिसके चलते बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। बरसात का सीजन आते ही गांव के बीचोंबीच भारी जलजमाव हो जाता है जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहा है। मोहल्ले की साफ-सफाई न होने के कारण वार्ड में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। सफाई के अभाव में जल निकासी न होने से कस्बा वासियों को गंदे पानी की वजह से उठ रही दुर्गंध का हर समय सामना करना पड़ रहा है और मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। वार्ड में आवागमन के लिए गलियों-मोहल्लों में बनी सड़कें बदहाली का शिकार हैं। टूटी हुई सड़कें एवं पगडंडी रास्ते यहां नगर पंचायत के विकास की पोल खोल रहे हैं। मोहल्ले में सड़क व नाली की समस्या लम्बे समय से चली आ रही है। नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा बनने के बाद भी यहां के लोग वार्ड की दुर्दशा को लेकर काफी परेशान हैं। जिसका निराकरण होता नहीं दिख रहा है। साफ सफाई न होने के कारण फैली रहती है गंदगी वार्ड में साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मी कभी-कभार आ जाते हैं और गलियों में नाम मात्र सफाई करने के बाद फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं । साफ-सफाई के अभाव में गलियों में गंदगी पसरी हुई है। कूड़ा करकट उड़कर नालियों में जाता है। इससे जाम पड़ी नालियां कस्बे में गंदगी को और फैलाती है। गंदगी की वजह से इस मोहल्ले के नागरिक पल-पल दुश्वारियां झेलते हैं। गन्दगी व जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मुख्य मार्ग के किनारे भी है गंदगी व झाड़ियां मोहल्ले के मुख्य मार्ग के किनारे भी कूड़ा करकट ढेर व झाड़ियां उगी हुई हैं। इससे आमने सामने से दो वाहनों के आ जाने पर लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। इस चिलचिलाती धूप व भयंकर गर्मी असर से इन कूड़ा-करकटों में जहरीले जंगली जंतुओं का खतरा बना रहता है। गलियों में लोगों के घरों के सामने भी नियमित सफाई नहीं हो पाती है। अधिकांश रास्तों पर गन्दगी फैली रहती है। वहीं जाम नालियां भी लोगों के परेशानी का मुख्य कारण बनी हैं। जाम नालियों से दूर नहीं हो पाती जल निकासी की समस्या इस मोहल्ले में नगर पंचायत बनने से पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा ही विकास कार्य करवाया गया था। उसके बाद से आज तक कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। बरसात का पानी मोहल्ले से बाहर बड़ी मुश्किल से जा पाता है। इससे बरसात में जलभराव हो जाता है। बरसात के सीजन में जल निकासी न होने के कारण जलभराव होने से यहां आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे भी अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। मोहल्ले में पीने का शुद्ध पानी मयस्सर नहीं इस मोहल्ले में निवासियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। नगर पंचायत के पानी की सप्लाई न होने के कारण या तो मजबूर होकर ग्रामीण हैंडपंप का पानी पी रहे हैं या तो आरो का पानी खरीद कर पी रहे हैं। नगर पंचायत के तरफ से वाटर सप्लाई की व्यवस्था नहीं की गई है। पूर्व में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप भी रीबोर के अभाव में दूषित पानी दे रहे हैं। इसके अलावा लोगों ने अपनी सुविधा के लिए देशी हैंडपंप लगवा रखे। इसी देशी हैंडपंप का पीने को नगरवासी मजबूर हैं। सरकार की मंशा रही कि घर-घर नल की व्यवस्था हो परंतु कार्यदाई संस्था द्वारा आधा अधूरा काम छोड़ दिया गया जिसके चलते सरकार की मंशा पर पानी भी फिर रहा है। वार्ड में नालियों की होनी चाहिए साफ सफाई मोहल्ले की नागरिकों का कहना है कि वार्ड में नालियों की नियमित सफाई होनी चाहिए। जिम्मेदारों को पहले नाली की व्यवस्था करनी चाहिए और समय-समय से दावाओं का छिड़काव भी करना जरूरी है। इससे गंदगी में पनप रहे मच्छरों से निजात मिलेगी। जल निकासी की समुचित व नालियों की साफ-सफाई न होने का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने कहा कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना प्राथमिकता है। नगर के विकास के लिए शासन से भी बात की गई है। नई नगर पंचायत होने से सभी कार्य क्रम से कराए जा रहे हैं। कोई वार्ड मोहल्ला सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। सभी का समुचित विकास होगा। एडीएम जय प्रकाश ने कहा कि जनपद की सभी नगर पंचायतों का तेजी से विकास कार्य कराया जा रहा है। हैंसर बाजार धनघटा नई नगर पंचायत है, वहां कार्य अधिक होने है। धन की उपलब्धता के अनुसार क्रम से कार्य कराए जा रहे हैं। जल्द सही सभी समस्याओं को दूर कराया जाएगा। पूरा शहरी संस्कृति में आने मे थोड़ा समय लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।