मिलना था सम्मान और मुश्किल में फंस गई जान; कैसे मेरठ में अगवा हुए ऐक्टर मुश्ताक खान
- एफआईआर के अनुसार यह घटना 20 नवंबर को मेरठ में हुई थी और उन्हें बिजनौर में ले जाकर रखा गया। शिकायत में खान ने बताया कि उनके मुंबई स्थित आवास पर मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के शख्स का कॉल आया था। उसने उन्हें मेरठ में एक कार्य़क्रम में सम्मानित करने की बात कही और न्योता दिया।
वेलकम और हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से लोहा मनवा चुके अभिनेता मुश्ताक खान को पश्चिम यूपी के बिजनौर में किडनैप कर लिया गया था। उनसे किडनैपर्स ने जबरन 2 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और उसके बाद ही किसी तरह उन्हें छोड़ा गया। कॉमेडियन सुनील पाल की तरह ही उनकी भी किडनैपिंग हुई, जिससे हर कोई हैरान है। इसके अलावा पुलिस सोच रही है कि क्या यह किसी एक ही ग्रुप का कांड है, जिसने दो नामी अभिनेताओं को किडनैप किया और उनसे पैसे वसूलने के बाद ही छोड़ा गया।
अभिनेता मुश्ताक खान ने बिजनौर कोतवाली में मेरठ के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार यह घटना 20 नवंबर को मेरठ में हुई थी और उन्हें बिजनौर में ले जाकर रखा गया। शिकायत में खान ने बताया कि उनके मुंबई स्थित आवास पर मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के शख्स का कॉल आया था। उसने उन्हें मेरठ में एक कार्य़क्रम में सम्मानित करने की बात कही और न्योता दिया। मुश्ताक खान का कहना है कि वह अकसर ऐसे आयोजनों में जाते रहे हैं, इसलिए कोई संदेह नहीं हुआ।
राहुल सैनी नाम के शख्स ने कहा कि मुश्ताक खान को इस आयोजन में आने के लिए फीस भी मिलेगी। उन्हें 25 हजार रुपये यूपीआई से पेमेंट भी की और कहा कि बाकी रकम आपको पहुंचने पर दे दी जाएगी। इसके अलावा मुंबई से दिल्ली का फ्लाइट टिकट भी कराया और आईजीआई एयरपोर्ट पर कैब भी रिसीव करन के लिए भेजी। मुश्ताक खान ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें कार मिली, जिसमें ड्राइवर के अलावा एक और शख्स सवार था। कुछ दूरी पर यह कार रुकी तो ऐक्टर तो दूसरे वाहन में बिठा दिया गया। शिकायत में कहा गया कि कैब लेकर एयरपोर्ट पहुंचा शख्स ही दूसरी गाड़ी को भी चला रहा था।
इसके अलावा दो और लोग साथ बैठे थे। फिर वह कार कुछ और दूर जाकर रुकी तो दो अन्य लोग सवार हो गए। मुश्ताक खान ने कहा कि ड्राइवर के अलावा 4 अन्य लोगें के सवार होने से उन्हें संदेह हो गया था और उन्होंने विरोध किया। इस बीच उन लोगों ने उनके ऊपर एक चादर डाल दी और कहा कि वह सिर झुकाकर बैठे रहें। करीब तीन घंटे के बाद वह एक मकान में पहुंचे। यहां किडनैपर्स ने उन्हें पीटा और कहा कि परिवार को कॉल करें और अकाउंट में पैसे डलवाएं। इस बीच उन लोगों ने मोबाइल छीन लिया और उससे 2 लाख रुपये ट्रांसफऱ कर लिए।
किडनैपर्स ने खूब दारू पी और वे सुबह नशे में सो गए। इस दौरान मुश्ताक खान किसी तरह भागने में सफल रहे। वह तुरंत पास की एक मस्जिद में पहुंचे और वहां मौलवी की मदद से परिवार से संपर्क साधा। उनके मैनेजर की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया कि उत्पीड़न के चलते उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और उसका कहना है कि सुनील पाल को अगवा करने और इस मामले में कोई कनेक्शन है तो उसकी भी जांच की जाएगी।