Shahbaz Sharif confession Munir woke me up and said India has attacked on pakistan रात 2:30 बजे फोन कर मुनीर ने जगाया, कहा- भारत ने हमला कर दिया है; शहबाज शरीफ का कबूलनामा, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsShahbaz Sharif confession Munir woke me up and said India has attacked on pakistan

रात 2:30 बजे फोन कर मुनीर ने जगाया, कहा- भारत ने हमला कर दिया है; शहबाज शरीफ का कबूलनामा

10 मई को तड़के पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आपातकालीन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल) और रफीकी (झंग) एयरबेस को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
रात 2:30 बजे फोन कर मुनीर ने जगाया, कहा- भारत ने हमला कर दिया है; शहबाज शरीफ का कबूलनामा

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देर रात 2:30 बजे फोन कर पाकिस्तान का आर्मी चीफ असीम मुनीर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जगाया और इसकी जानकारी दी। शहबाज शरीफ ने यह खुलासा इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान मॉन्यूमेंट पर आयोजित एक विशेष ‘यौम-ए-तशक्कुर’ कार्यक्रम के दौरान किया। उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, “9 और 10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने मुझे फोन किया और बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।”

आपको बता दें कि अभी तक पाकिस्तान की सेना तो हमले की बात मान रही थी, लेकिन वहां की सरकार इससे इनकार कर रही थी। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने इस सच्चाई को स्वीकार किया है।

आपको बता दें कि 10 मई को तड़के पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आपातकालीन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल) और रफीकी (झंग) एयरबेस को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया।

सैटेलाइट तस्वीरों से भी हुआ खुलासा

मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा जारी हालिया सैटेलाइट तस्वीरों में यह पुष्टि हुई है कि नूर खान, मुशाफ (सरगोधा), भोलारी और शाहबाज (जैकबाबाद) एयरबेस पर स्पष्ट क्षति हुई है। 25 अप्रैल और 10 मई को ली गई तस्वीरों में यह अंतर साफ दिखता है। यह एक सटीक सैन्य हमले की ओर इशारा करता है।

शहबाज के इस बयान पर भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, “शहबाज शरीफ ने खुद माना कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन कर बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया। यह दर्शाता है कि ऑपरेशनसिंदूर कितना सटीक और साहसी था।”

शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कटाक्ष करते हुए कहा, “जब आपके नियंत्रण में आतंकी एयरबेस नष्ट हो रहे हों और आप इतनी बेखबर हों। यह देखकर संतोष होता है।”

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 9 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी अड्डों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई सीमा पार किए बिना की गई, जिससे भारत की सटीक मिसाइल क्षमता की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई।