Hindi Newsदेश न्यूज़Happy New Year 2025 People celebrate and welcome dance cut cakes lighting detail

Happy New Year: नए साल 2025 का आगाज; देश भर में जश्न का माहौल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • 2025 के स्वागत के लिए की गई व्यवस्थाओं के बीच लोगों की सुरक्षा सुनि‍श्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on

नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। देश भर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से लेकर मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत अलग-अलग शहरों में जश्न का माहौल है। मुंबई में मरीन ड्राइव पर नए साल का स्वागत करने के लिए लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान आतिशबाजी देखने को भी मिली। सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में भी नए साल का जोरदार स्वागत किया गया। पंजाब की धर्मनगरी अमृतसर में बड़ी संख्या में लोग स्वर्ण मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोग केक काटकर 2025 का स्वागत करते दिखे। नोएडा के जीआईपी मॉल में लोगों की भारी भीड़ देर रात तक देखी गई।

ये भी पढ़ें:इन टॉप 5 लेटेस्ट मैसेज से भेजें अपनों को नए साल की बधाई
ये भी पढ़ें:न्यू ईयर विश करने के लिए परफेक्ट हैं ये 2 लाइन वाले शायरी मैसेज

2025 के स्वागत के लिए की गई व्यवस्थाओं के बीच लोगों की सुरक्षा सुनि‍श्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और राज्यों में यातायात नियंत्रित किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहरों के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। उन्हें एल्कोमीटर उपलब्ध कराए गए। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर गुंडागर्दी और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली में करीब 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर 50 टीमों को तैनात किया गया है और उन्हें एल्कोमीटर दिए गए हैं।

जगह-जगह पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया, ‘हमने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी निवासियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की।’ उन्होंने बताया कि विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है और ऐसे स्थानों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। व्यवस्था को 2 क्षेत्रों ए और बी में विभाजित किया गया है। नए साल पर महराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत मुंबई में 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 12,000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल, 2,184 अधिकारी, 53 सहायक आयुक्त, 29 उपायुक्त और आठ अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने भी रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्म पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 7,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चौकियां और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें