Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy new year 2025 shayari messages in two lines 31st december quotes wishes to say nav varsh ki shubhkamnaye in hindi

Happy New Year Shayari 2025 : ये है बेस्ट 2 लाइन वाले हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज, पढ़ने वाले को आ जाएगी आपकी याद

Happy New Year 2025 Shayari Messages: अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों को हैप्पी न्यू ईयर की विशेज कुछ शायराना अंदाज में भेजना चाहते हैं तो ये 2 लाइन वाले न्यू ईयर हिंदी शायरी मैसेज आपके बहुत काम आ सकते हैं। ये शायरियां आपके इमोशन को खूबसूरती से बयां करने में आपकी मदद करेगी।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 बस कुछ ही घंटों में सबको अलविदा कहने वाला है। यह साल किसी के लिए नई उपलब्धियां तो किसी के लिए नए संघर्ष साथ लेकर आया था। बहरहाल, अब दुनियाभर के लोग नए साल 2025 के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। नया साल एक बार फिर लोगों के मन में एक नई उम्मीद, एक नए सपने का बीज बोने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों को हैप्पी न्यू ईयर की विशेज कुछ शायराना अंदाज में भेजना चाहते हैं तो ये 2 लाइन वाले न्यू ईयर हिंदी शायरी मैसेज आपके बहुत काम आ सकते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर शायरी मैसेज (New Year Shayari 2025 Messages)

1-पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं, नए दिन का नया सूरज उफुक पर उठता आता है

2-बीते साल की मीठी यादें संग ले आओ, नया साल खुशियों से भर जाए, दुआ मांगते जाओ।

3-गुजरे साल को दिल से विदा करो, नए साल में नए अरमानों को सजा लो।

4-नया साल है नई उम्मीदें हैं, जिंदगी में बस खुशियों की रीतें हैं।

5-हर दिन हो आपका सुनहरा सपना, नया साल लाए आपके लिए ढेर सारा अपनापन।

6-कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया, जीवन का इक और सुनहरा साल गया

7-बीते साल की हो मीठी यादें, नए साल में हो ढेर सारी सौगातें।

8-हर दिन हो गुलाबों की महक, नए साल में मिले खुशियों की लहर।

9-नया साल आए बनकर आए उजाला, हर दिन हो आपका सबसे प्यारा।

10-दिल से चाही थी ये नई शुरुआत, नया साल लाए आपके लिए खुशियों की बारात।

11-नए साल में मिल जाएं सब सपने, बस यही दुआ है मेरी रब से।

12-मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश, पुराने साल को अलविदा कहें, आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई। हैप्पी न्यू ईयर 2025

13-हर साल की तरह ये भी खास हो, तुम्हारी जिंदगी में बस खुशियों का वास हो।

14-नया साल लाए खुशियों की बहार, हर दिन हो आपका सबसे शानदार।

15-हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।

16-पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम, नया साल आया है चलो, धूम मचा ले धूम मचा ले धूम

17-नए साल का आए नया उजाला, हर तरफ फैले बस खुशियों का छाला।

18-बीते साल की बातें भूल जाओ, नए साल में बस खुशियां अपनाओ।

19-इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल।

20-नया साल हो खुशियों का गीत, हर दिन लाए नई उम्मीद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें