Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Ghulam Nabi Azad will not return to Congress DPAP reveals the truth

चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी? क्या पार्टी समेत बदलेंगे पाला, क्या है सच्चाई

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया है। हाल ही में डीपीएपी से ताज मोहियुद्दीन ने कांग्रेस में वापसी की थी, जिसके बाद से यह चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि क्या गुलमा नबी आजाद भी अपना पाला बदलेंगे।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 01:19 PM
share Share

जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद हर रोज सियासत एक नया रूप ले रही है। बीते दिनों गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के वरिष्ठ नेता मोहियुद्दीन कांग्रेश में शामिल हो गए है। इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या गुलाम नबी आजाद और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) कांग्रेस में शामिल हो जाएगी। अब गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने खुद इन चर्चाओं का खंडन किया है।

डीपीएपी ने साफ किया है कि यह अफवाहें जम्मू और कश्मीर के कांग्रेस नेताओं द्वारा पिछले दो हफ्तों से फैलाई जा रही हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सलमान निजामी ने स्पष्ट किया कि गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से अलग होने के बाद न तो उन्होंने किसी कांग्रेस नेता से संपर्क किया है और न ही किसी कांग्रेस नेता ने आजाद से संपर्क किया है।

निजामी ने कहा, “यह अफवाहें पूरी तरह से निराधार और झूठी हैं, जो सिर्फ भ्रम पैदा करने और हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं।” उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इन अफवाहों में न फंसने की अपील की और मीडिया से अनुरोध किया कि इन झूठी खबरों को महत्व न दें।

गुलाम नबी आजाद ने सितंबर 2022 में कांग्रेस पार्टी से अलग होकर डीपीएपी की स्थापना की थी। आजाद ने अपनी पार्टी में कई पूर्व कांग्रेस विधायकों को शामिल किया था, जो कश्मीर और जम्मू में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली थे। हालांकि, हालिया लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।

इस बीच डीपीएपी के संस्थापक सदस्य और पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताज मोहियुद्दीन ने डीपीएपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में पुनः शामिल होने का निर्णय लिया है। मोहियुद्दीन ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस में लौटने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें