Fadnavis spoiled the game Congress said on the discussion of Sangram Thopte joining BJP देवेंद्र फडणवीस ने खेल बिगाड़ा, संग्राम थोपटे के बीजेपी में जाने की चर्चा पर बोली कांग्रेस, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsFadnavis spoiled the game Congress said on the discussion of Sangram Thopte joining BJP

देवेंद्र फडणवीस ने खेल बिगाड़ा, संग्राम थोपटे के बीजेपी में जाने की चर्चा पर बोली कांग्रेस

  • कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने की चर्चा के बीच कांग्रेस ने कहा है कि यह स्थिति देवेंद्र फडणवीस की वजह से पैदा हुई है। उन्होंने थोपटे को विधानसभा स्पीकर नहीं बनने दिया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
देवेंद्र फडणवीस ने खेल बिगाड़ा, संग्राम थोपटे के बीजेपी में जाने की चर्चा पर बोली कांग्रेस

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संग्राम थोपटे के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पार्टी उन्हें विधानसभा स्पीकर बनाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी थोपटे को विधानसभा स्पीकर के पद पर देखना चाहती थी लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा होने नहीं दिया। सपकल ने कहा, थोपटे के साथ देवेंद्र फडणवीस ने अन्याय किया है। उन्हें फडणवीस से बिल्कुल प्रभावित नहीं होना चाहिए।

बता दें कि थोपटे ने सोशल मीडिया हैडल्स की कवर इमेज से कांग्रेस का लोगो हटा लिया था। पुणे में भोर से विधायक थोपटे को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस प्रयास कर रही है। सपकाल ने कहा कि थोपटे को अपने परिवार की परंपरा को बनाए रखना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, अगर संग्राम थोपटे को विधानसभा का स्पीकर बना दिया गया होता तो यह स्थित पैदा ही नहीं होती। इसके लिए फडणवीस जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि थोपटे को कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि गलत संदेश जाए।

बता दें कि महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा के लिए बीजेपी विधायक राहुल नारवेकर को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुनाव गया था। विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा था। चर्चा है कि रविवार को थोपटे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अब केवल औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेना ही बाकी रह गया है।

बता दे कि भोर सीट से थोपटे तीन बार विधायक रह चुके हैं। उनके पिता अनंतराव थोपटे भी इस सीट से छह बार के विधायक थे। थोपटे के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा धक्का लगेगा। थोपटे ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया है।