Hindi Newsदेश न्यूज़Encounter of the person who threw bomb at the temple in Amritsar links with Pakistan

अमृतसर में मंदिर पर बम फेंकने वाले का एनकाउंटर, ऐसे हुआ पुलिस की गोली का शिकार

  • पंजाब के अमृतसर स्थित एक मंदिर पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है। शुक्रवार-शनिवार की रात हुआ हमला सीसीटीवी में कैद हो गया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
अमृतसर में मंदिर पर बम फेंकने वाले का एनकाउंटर, ऐसे हुआ पुलिस की गोली का शिकार

पंजाब के अमृतसर स्थित एक मंदिर पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है। शुक्रवार-शनिवार की रात हुआ हमला सीसीटीवी में कैद हो गया था। खबर है कि पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उनकी तरफ से गोलीबारी की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी ढेर हो गया था। ग्रेनेड फेंके जाने की घटना खंडवाला क्षेत्र में हुई थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का मुख्य आरोपी मारा गया है। संदिग्ध की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में घायल होने के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गया है। फरार शख्स की पहचान विशाल के तौर पर हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के राजसांसी इलाके में घूमने की इनपुट मिलने की बात कही है। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेने के लिए CIA और पुलिस की एक टीम तैयार की गई थी। खबर है कि जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, तो वो वाहन छोड़कर भाग गए और गोलीबारी करने लगे थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह को बाएं हाथ पर गोली लगी है। जबकि, इंस्पेक्टर अमोलक सिंह को भी गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर विनोद कुमार की गोली से गुरसिदक घायल हुआ।

पाकिस्तान से तार!

पंजाब पुलिस ने कहा कि उसे ठाकुरद्वार मंदिर पर हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की भूमिका पर संदेह है और उसने दोषियों को शीघ्र पकड़ने का संकल्प लिया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई थी।

घटना की सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ठाकुर द्वार मंदिर की ओर आते हुए दिखाई देते हैं। कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक व्यक्ति मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकता दिखता है और फिर वे मौके से भाग जाते हैं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे ठाकुर द्वार मंदिर के पुजारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।