Hindi Newsदेश न्यूज़delhi aapda now came punjab bjp attacks aap govt on liquor policy

पंजाब पर मंडरा रही है दिल्ली से आई 'आपदा', शराब नीति को लेकर बीजेपी का बड़ा हमला

  • पंजाब में बीजेपी अध्यक्ष सुनील झाखड़ का कहना है कि अब दिल्ली से आई ‘आपदा’ पंजाब पर मंडरा रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान का स्वास्थ्य खराब हो गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब पर मंडरा रही है दिल्ली से आई 'आपदा', शराब नीति को लेकर बीजेपी का बड़ा हमला

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी है। इस नई नीति के जरिए 11 हजार 20 करोड़ रुपये का राजस्व वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं बीजेपी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर करारा हमला बोला है। पंजाब में बीजेपी के अध्यक्ष सुनील झाखड़ ने कहा कि दिल्ली की आपदा अब पंजाब में मंडरा रही है और भगवंत मान का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उन्होंने आबकारी मामलों के मंत्री हरपाल चीमा को भी वॉर्निंग दे दी।

झाखड़ ने कहा, दिल्ली से भगाई हुई आपदा पंजाब के ऊपर मंडरा रही है। इसी आपदा की वजह से शायद भगवंत मान जी भी बहुत बेचैन हैं और सो भी नहीं पा रहे। बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ है। आपदा है दिल्ली में जो लिकर पॉलिसी थी और उसके जो मास्टरमाइंड थे उसके पूर्व उपमुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। वह दिल्ली की पॉलिसी की तर्ज पर पंजाब की लिकर पॉलिसी उन्होंने बनाई है। वही पॉलिसी पंजाब की कैबिनेट में अप्रूव भी हो गई है।

उन्होंने कहा, मैं भगवंत मान के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं वहीं पंजाब के एक्साइज मिनिस्टर की भी मुझे चिंता है। मुझे यकीन है कि हरपाल चीमा जी नहीं चाहेंगे कि उनका हश्र भी वही हो जो मनीष सिसोदिया का दिल्ली में हुआ। इस बीच आशा की एक ही किरण है कि जिस तरह दिल्ली की लिकर पालसी ने कट्टर ईमादार का दावा करने वाली कट्टर बेईमान और पाखंड पर आधारित पार्टी का असली चेहरा सामने आया। उसका जो हश्र हुआ है मुझे लगता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का भी वही हश्र होने जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई नीति लागू होने के बाद पंजाब में शराब की कीमतों में इजाफा होगा। शराब समूहों की संख्या भी 236 से कम करके 207 कर दी गई है। पंजाब की 6 हजार से ज्यादा शराब की दुकानों को ये समूह कवर करेंगे। आबकारी मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इस साल मार्च तक सरकार का 10200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान आबकारी से 6100 करोड़ राजस्व मिलता था। उन्हहोंने कहा कि दुकानों का आवंटन ई निविदा प्रक्रिया के अंतरगत होगा। इसके अलावा देसी शराब का कोटा तीन फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें