Hindi Newsदेश न्यूज़Amid Bag search Controversy Ex CM Uddhav Thackeray convoy stopped at Maharashtra Goa border check post

बैग तलाशी के बाद उद्धव ठाकरे के काफिले पर पुलिसिया ब्रेक, महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर रोका तो फिर भड़के

बुधवार को ठाकरे और उनके बेटे तेजस तटीय कोंकण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। गोवा से महाराष्ट्र में प्रवेश करते समय ठाकरे के काफिले को इंशुली जांच चौकी पर रोक दिया गया, जिससे वह नाराज हो गए।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 13 Nov 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

Uddhav Thackeray Row: दो दिन लगातार बैग की तलाशी के बाद आज तीसरे दिन भी शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को जांच का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार उनके काफिले को सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर एक जांच चौकी पर रोक दिया गया। इसके बाद जांच की गई। इससे ठाकरे फिर नाराज हो गए हैं। उन्होंने चुनाव के नाम पर कुछ चुनिंदा लोगों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे के ‘बैग’ की यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली से पहले चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी। इसके अगले दिन मंगलवार को लातूर में इसी तरह से बैग की तलाशी ली गई थी।

बुधवार को ठाकरे और उनके बेटे तेजस तटीय कोंकण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। गोवा से महाराष्ट्र में प्रवेश करते समय ठाकरे के काफिले को इंशुली जांच चौकी पर रोक दिया गया, जिससे वह नाराज हो गए। जांच कर्मियों को जब पता चला कि ठाकरे एक कार में सवार हैं तो उन्होंने काफिले को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई। इसके बाद ठाकरे एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी की ओर रवाना हुए।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) उम्मीदवार राजन तेली के लिए कोंकण क्षेत्र के तटीय शहर सावंतवाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान खींचतान हो सकती है, लेकिन गठबंधन के घटक अंततः एकजुट रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कुछ सीट चाहती थी और हम भी कुछ और सीट चाहते थे। लेकिन जब हमने राज्य के व्यापक हितों के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है तो हमें गठबंधन धर्म का पालन करना होगा।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘हमारे सभी एमवीए सहयोगी ऐसा कर रहे हैं। मैं अभी भी मैदान में मौजूद (एमवीए) बागियों से अपील करना चाहता हूं कि वे ‘महाराष्ट्र-द्रोही’ तत्वों की मदद न करें।’’ सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना ने तेली के खिलाफ मंत्री दीपक कासरकर को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें:अपने पैरों पर खड़ा होना तो सीखो, सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ें:उद्धव, फडणवीस के बाद अब एकनाथ शिंदे के बैग की तलाशी, सामने खड़े हो देखते रहे CM
ये भी पढ़ें:मेरी बीमारी का मजाक बनाया और मैं साथ दूं? राज ठाकरे का नाम लेते ही भड़क गए उद्धव
ये भी पढ़ें:उद्धव के बाद गडकरी के हेलीकॉप्टर की भी EC ने की जांच, भड़क गई थी शिवसेना

इस सप्ताह की शुरुआत में ठाकरे के ‘बैग’ की तलाशी चुनाव अधिकारियों ने उस समय ली थी, जब उनका हेलीकॉप्टर पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक रैली के लिए हेलीपैड पर उतरा था। ठाकरे ने ‘बैग’ की तलाशी का वीडियो रिकॉर्ड किया था और चुनाव प्रचार के दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामान की जांच करने की चुनौती दी थी। ठाकरे के साथ हुए बर्ताव से उपजे विवाद के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार के ‘बैग’ की तलाशी के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें